ETV Bharat / bharat

Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट गहराया, सदन के अंदर और बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा!

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 12:49 PM IST

Himachal Political Crisis
Himachal Political Crisis

Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट गहराने लगा है. वहीं, इन सबके बीच हिमाचल विधानसभा के अंदर और बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल में बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा!

शिमला: हिमाचल में पॉलिटिकल क्राइसिस के बीच विधानसभा सदन के अंदर और बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जहां सदन के अंदर सस्पेंड 15 बीजेपी विधायकों को निकालने के लिए मार्शल भेजे गए हैं. वहीं, विधानसभा के बाहर पंचकूला से लौटे बागी कांग्रेस विधायकों की गाड़ियों का आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. कार्यकर्ता विधायकों को विधानसभा के गेट के अंदर जाने से रोक रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और मुश्किल से विधायकों की गाड़ी विधानसभा गेट के अंदर भेजी.

गौरतलब है कि 27 फरवरी को हिमाचल में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर खेल बिगाड़ दिया और बीजेपी के हर्ष महाजन की जीत हो गई. वहीं, इसके साथ ही सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. वहीं, क्रॉस वोटिंग के बाद बागी कांग्रेस विधायक पंचकूला कूच कर गए थे, जो आज वापस शिमला लौट गए.

जब बागी कांग्रेस विधायकों आज हिमाचल विधानसभा की ओर जा रहे थे तो बागियों को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायकों की गाड़ियों का घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधानसभा गेट के बाहर लगे बैरिकेडिंग तोड़ दिया और बागी विधायकों की गाड़ी जाने से रोका. हालांकि, वहां मौजूद पुलिस ने हालत को संभालते हुए किसी तरह बमुश्किल विधायकों की गाड़ियों को विधानसभा गेट के अंदर भेजा.

ये भी पढ़ें: Himachal Political Crisis Live: जयराम ठाकुर का सदन में दावा 'सीएम सुक्खू ने दिया रिजाइन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.