ETV Bharat / bharat

सूरजकुंड मेले में पहुंचे उप राष्ट्रपति, सरकारी नौकरी की भर्ती प्रकिया को पारदर्शी बनाने पर हरियाणा सरकार की तारीफ

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 10:33 PM IST

Faridabad Surajkund Fair 2024
Faridabad Surajkund Fair 2024

Faridabad Surajkund Fair 2024: हरियाणा के फरीदाबाद में लगे इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला के दूसरे दिन देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे. इस दौरान जगदीप धनखड़ ने कहा कि हरियाणा ने सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया को ईमानदार और पारदर्शी बनाकर एक उदाहरण पेश किया है. सीएम मनोहर लाल बोले यह मेरे साथ-साथ हमारी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है.साथ ही 9 साल के अतुलनीय वर्ष की पुस्तक का विमोचन किया.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 37वें इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिरकत की. इस दौरान प्रदेश सीएम मनोहर लाल और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उप राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रदेश सरकार के 9 सालों के कार्यकाल में उपलब्धियों को लेकर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया.

इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा सीएम की तारीफ की और कहा की मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश को अपना परिवार माना है. उन्होंने कहा कि हरियाणा ने एक रास्ता दिखाया है. साधारण व्यक्ति बीमार होता है तो उसका इलाज करना आसान होता है. लेकिन कोई व्यक्ति अगर किसी गंभीर बीमारी या कैंसर से ग्रस्त है, तो उसे ठीक करना उतना ही मुश्किल भी है. एक समय था जब युवाओं को लगता था की योग्यता के आधार पर नौकरी नहीं मिलेगी. नौकरी के लिए दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा. लेकिन हरियाणा सीएम ने दशकों की इस संस्कृति को बदला है और ये संदेश हरियाणा ही नहीं पूरे देश में गया है.

आगामी चुनाव और इसकी रूपरेखा को लेकर एक खास मीटिंग का आयोजन भी सूरजकुंड में किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीएम ने की. सीएम ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए आडवाणी को बधाई दी. इस दौरान सीएम ने देश और संगठन के लिए किए लाल कृष्ण आडवाणी के कार्यों की भी चर्चा की.

प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी सरकार के पिछले 9 साल के कार्यों और जनहित में चलाई गई योजनाओं का जिक्र इस पुस्तक में किया गया है. सरकार ने आम व्यक्ति के घर तक पहुंकर योजनाओं का लाभ पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर एक विशेष बैठक भी की गई और सरकार द्वारा किए गए जनहित कार्यों के बल पर आने वाले चुनाव में 10 की 10 लोकसभा सीट जीतेंगे.

Faridabad Surajkund Fair 2024
सूजरकुंड मेले में उपराष्ट्रपति की पत्नी भी पहुंचीं

बता दें कि सूरजकुंड मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित भी किया.

ये भी पढ़ें: हुड्डा के ED से न डरने वाले बयान पर अजय चौटाला का पलटवार, बोले- 2-3 हफ्तों के भीतर जेल भी जाएंगे और डरेंगे भी भूपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस हरियाणा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने में सक्षम

Last Updated :Feb 3, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.