ETV Bharat / bharat

लापता बेटे की तलाश में असम की सड़कों पर भटक रहा गुजरात का शख्स, लोगों से की यह अपील - Assam News

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 8:47 PM IST

Assam News: गुजरात के चेतन पटेल स्थानीय पुलिस से भी संपर्क कर चुके हैं, लेकिन असम पुलिस अभी तक लापता बेटे का सुराग नहीं लगा पाई है. साहिल का पूरा परिवार उसकी सलामती के लिए दुआएं कर रहा है.

gujarat man searching his missing son
गुजरात चेतन पटेल

बिहपुरिया (असम): गुजरात का एक व्यक्ति पिछले एक सप्ताह से अपने लापता बेटे की तलाश में असम के लखीमपुर जिले में दर-दर भटक रहा है. गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले चेतन पटेल का 17 साल का बेटे साहिल पटेल पिछले महीने से लापता है. चेतन पटेल अपने बेटे को ढूंढने के लिए नारायणपुर में घूम रहे हैं. कुछ दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने चेतन को फोन पर जानकारी दी थी कि उनका बेटा नारायणपुर में है. इसके बाद वह गुजरात से नारायणपुर पहुंच गए.

फिलहाल चेतन को अपने बेटे के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जबकि वह एक हफ्ते से यहां की गलियों में चक्कर लगा रहे हैं. बताया गया है कि कुछ साल पहले साहिल पटेल की जान-पहचान नारायणपुर की एक किशोरी से हुई थी. जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई और साहिल लड़की से मिलने गुजरात से असम आ गया. लेकिन उस समय दोनों नाबालिग थे. बाद में परिवार वाले साहिल को वापस गुजरात ले गए थे.

एक महीने पहले साहिल लापता हो गया. इस बीच दो नंबरों से साहिल के पिता के पास फोन आए. दोनों लोगों ने साहिल को ढूंढने का वादा कर पैसे की मांग की. लेकिन अब चेतन को दोनों फोन नंबरों पर कॉल का जवाब नहीं मिल रहा है. इस कारण उन्हें बेटे के साथ अनहोनी का डर सताने लगा है. इकलौते बेटे की तस्वीर हाथ में लेकर पिता उसकी तलाश में नारायणपुर और गोहपुर की सड़कों पर भटक रहे हैं.

चेतन पटेल स्थानीय पुलिस से भी संपर्क कर चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक लापता बेटे का सुराग नहीं लगा पाई है. साहिल का पूरा परिवार उसकी सलामती के लिए दुआएं कर रहा है. पिता ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें युवक के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे फोन नंबर 9726142638 पर या स्थानीय पुलिस को सूचित करें. चेतन पटेल ने मीडिया के माध्यम से भी अपने बेटे से मां की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए जल्द से जल्द घर लौटने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- भाजपा की मुश्किलें बढ़ीं, रूपाला का टिकट वापस लेने की मांग पर अड़े राजपूत, देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.