ETV Bharat / bharat

अयोध्या आए मेहमानों को दिया गया महाप्रसादम, इसमें शामिल रहा यह खास उपहार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 6:05 AM IST

Ram Mandir 2024: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे मेहमानों को महाप्रसाद दिया गया. इसके लिए ट्रस्ट की ओर से तैयारी की गई थी. महाप्रसादम के साथ एक खास उपहार भी मेहमानों को दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे मेहमानों को महाप्रसाद मिलेगा.

अयोध्या : भव्य राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. इसमें शामिल होने के लिए देशभर से हजारों की संख्या में विशिष्ट मेहमान पहुंचे हैं. रामलला के दरबार में आने वाले अतिथियों के लिए विशेष रूप से महाप्रसाद तैयार किया गया है, जिसमें प्रभु के आशीर्वाद समेत अन्य सामग्री रखी गई है. क्या है रामलला का खास महाप्रसादम, यहां जानिए.

अयोध्या
राम भक्तों को महाप्रसादम के साथ दिया जाने राम मंदिर का मॉडल.

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनने के लिए देश की सभी नामचीन हस्तियां अयोध्या में मौजूद हैं. गौरवशाली पल के साक्षी बने इन अतिथियों के लिए प्रभु श्री राम के आशीर्वाद के रूप में महाप्रसादाम दिया गया. इसमें मेहमानों को एक विशेष कपड़े के थैले में तुलसी की माला, अंग वस्त्र, पीतल का दीपक एवं अयोध्या पर आधारित बुकलेट दी गई. इसके साथ ही मेहमानों के लिए काशी से मंगाई गई भव्य राम दरबार की झांकी और मंदिर का मॉडल भी दिया गया. इस महाप्रसादम की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट के जरिए की गई है. इसकी तैयारी बीते कई महीने से चल रही थी. खास बात यह है कि पूजन में शामिल संतों के लिए भी उपहार की व्यवस्था की गई है. जिसमें काशी से मंगाई गई रुद्राक्ष की माला, गोमुख और पीतल के कलश को भी शामिल किया गया है.

अयोध्या
राम भक्तों को दी जाने वाली राम दरबार की झांकी.

गौरतलब हो कि अतिथियों को दिए जाने वाले उपहार के लिए लगभग 6 महीने पहले ही काशी के काष्ठ कला कारीगरों को ऑर्डर दिया गया था. जिसमें 50,000 पीस से ज्यादा राम मंदिर के मॉडल और लगभग 1000 पीस से ज्यादा भव्य राम दरबार की झांकी तैयार करने के लिए कहा गया था. यह रामलाल के दरबार में आने वाले सभी मेहमानों को पूरे वर्ष प्रतीक के रूप में दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ी, जानिए किस दिन पहनेंगे किस रंग के वस्त्र

यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने सोने की सलाई से लगाया काजल, प्रभु का दर्पण में देखा चेहरा

Last Updated :Jan 23, 2024, 6:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.