ETV Bharat / bharat

पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, केंद्र सरकार ने घटाए दाम, नए रेट आज से होंगे लागू

author img

By PTI

Published : Mar 14, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 6:17 AM IST

तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है. घटे हुए दाम आज से यानी शुक्रवार से प्रभावी होंगे.

Govt slashes petrol diesel prices
पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने लोकसभा चुनावों की घोषणा करीब आने के बीच बृहस्पतिवार शाम को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी. नई दरें आज सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगी.

पेट्रोलियम मंत्रालय ने बयान में कहा कि सरकारी स्वामित्व वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया है. इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें करीब दो साल से स्थिर बनी हुई थीं. यह कदम आम चुनाव की तारीखों का ऐलान करीब होने के बीच उठाया गया है. ऐसी संभावना है कि निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है.

इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो फिलहाल 96.72 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, 'पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.'

हरदीप पुरी ने लिखा, 14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन 94 रुपये प्रति लीटर है लेकिन इटली में 168.01रुपये यानी 79 प्रतिशत अधिक, फ्रांस में 166.87 रुपये यानी 78 प्रतिशत अधिक, जर्मनी में 159.57 रुपये यानी 70 प्रतिशत अधिक और स्पेन में 145.13 रुपये यानी 54 प्रतिशत अधिक और इसी तरह डीजल के मूल्यों की तुलना कीजिए तो भारत में औसत 87 रुपये प्रति लीटर है तो इटली में 163.21 रुपये यानी 88 प्रतिशत अधिक, फ्रांस में 161.57 रुपये यानी 86 प्रतिशत अधिक, जर्मनी में 155.68 रुपये यानी 79 प्रतिशत अधिक और स्पेन में 138.07 रुपये यानी 59 प्रतिशत अधिक है.

ये भी पढ़ें - भारत के शहरी क्षेत्र में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई : हरदीप पुरी

Last Updated : Mar 15, 2024, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.