ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: एसटीएफ ने पूर्व वायुसेना कर्मचारी को किया गिरफ्तार, सामने आया 'कच्चा चिट्ठा'

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 6, 2024, 6:01 PM IST

police recruitment exam paper leak
police recruitment exam paper leak

Police recruitment exam paper leak: नोएडा एसटीएफ यूनिट ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक पूर्व वायुसेना कर्मचारी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी को 2022 में वायुसेना से बर्खास्त किया गया था.

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में नोएडा एसटीएफ यूनिट ने दिल्ली से एक पूर्व वायुसेना कर्मचारी को बुधवार को गिरफ्तार किया. नोएडा एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि टीम इस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान नोएडा के सेक्टर 37 निवासी प्रमोद पाठक को दिल्ली के मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया गया.

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कई अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करने का काम करता था. इसके कुछ साथी पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं. पूछताछ के बाद इसका नाम सामने आया था. एसपी राजकुमार मिश्रा ने कहा कि आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, एक अन्य आधार कार्ड, वायुसेना का जाली आईडी कार्ड, हरियाणा एसएससी व उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के अभ्यर्थियों के 26 एडमिट कार्ड, 38 हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक, चार बैंक की चेक बुक, उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के प्रश्न पत्र से संबंधित कागजात, 2 डायरी व 500 रुपये नकद बरामद हुआ है.

आरोपी प्रमोद पाठक
आरोपी प्रमोद पाठक

उन्होंने बताया कि आरक्षी भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के संबंध में लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी. 16 फरवरी को इस गैंग के सदस्य मोनू गुर्जर एवं रजनीश रंजन और 20 फरवरी को अभिताभ रावत को झांसी से गिरफ्तार किया गया था. सूचना मिली कि पेपर लीक कराने वाला प्रमोद पाठक दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र में मौजूद है. इस सूचना पर एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा मुखर्जी नगर से प्रमोद पाठक को पूछताछ के लिए पकड़ा. पूछताछ के बाद उसके अरुण विहार, सेक्टर-37 स्थित मकान की तलाशी ली गई, जिसमें कई चीजें बरामद की गईं.

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रमोद की उम्र 40 वर्ष है और वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया से ग्रेजुएट है. 2009 में वह भारतीय वायुसेना में एयर मैन के पद पर भर्ती हुआ था और 2022 तक खड़गपुर पश्चिम बंगाल, श्रीनगर व भारतीय वायु सेना के दिल्ली मुख्यालय पर तैनात रहा. भारतीय वायु सेना में नौकरी के दौरान ही उसने 2017 में अलीगढ़ में सेना में भर्ती के लिए फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर खोला था. 2018 में इसका मित्र मोनू इससे मिला, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रकार से धांधली करके पैसे लेकर भर्ती कराने का काम करता था.

यह भी पढ़ें-नोएडा: पुलिस भर्ती परीक्षा में अपनी जगह पर सॉल्वर बिठाने वाला परीक्षार्थी गिरफ्तार

इसके बाद दोनों मिलकर वायुसेना, नेवी, कोस्ट गार्ड, दिल्ली पुलिस, एसएससी जीडी व उत्तर प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराने का गैंग चलाने लगे. इसकी बात सूचना वायुसेना के अधिकारियों को मिली, जिसके बाद मामले की जांच की गई थी. जांच के बाद 18 अगस्त, 2022 में प्रमोद को वायुसेना से बर्खास्त कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-क्या है एंटी पेपर लीक बिल, आसान भाषा में समझें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.