ETV Bharat / bharat

9 लोगों पर हमला करने वाले गुलदार का आतंक खत्म, वन विभाग के शूटरों ने गोली मारकर किया ढेर

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 11:32 AM IST

leopard Kirtinagar
leopard Kirtinagar

Forest department shot leopard Kirtinagar उत्तराखंड के कीर्तिनगर इलाके में 9 लोगों पर हमला करने वाले गुलदार को वन विभाग ने खत्म कर दिया. गुलदार के ढेर होने के साथ ही उसका आतंक भी खत्म हो गया. गुलदार को ढेर करने वाली टीम को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने 15 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

9 लोगों पर हमला करने वाले गुलदार का आतंक खत्म

श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड में आतंक का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम ने आखिरकार खत्म कर दिया. इस गुलदार ने दो दिनों के अंदर 9 लोगों पर हमला किया, जिमसें से चार वनकर्मी थे. कल गुरुवार 22 फरवरी को गुलदार ने इलाके में पांच महिलाओं पर हमला किया था. तभी से वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में लगी हुई थी. गुलदार को मारने के लिए चार गोली चलाई गई थी. चौथी गोली गुलदार को लगी, जिसमें वो ढेर हो गया. वन विभाग का कहना है कि गुलदार को आत्मरक्षा में मारा गया है.

वन विभाग की टीम ने बताया कि कल गुरुवार 22 फरवरी को कीर्तिनगर विकासखंड के नैथाणा और डांग गांव में गुलदार ने पांच महिलाओं पर हमला किया था. पांचों महिलाओं का श्रीकोट के बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. गुलदार के इन हमलों के बाद से ही इलाके के लोग काफी डरे हुए थे.

leopard Kirtinagar
गुलदार को ले जाती हुई वन विभाग की टीम.

वहीं, इन हमलों के बाद वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रही थी. आज शुक्रवार 23 फरवरी सुबह गुलदार देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के आवास के चंद कदमों की दूरी पर होटल में कमरे में घुस गया था. होटल मालिक ने समझारी दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बंद किया और विधायक व वन विभाग को तत्काल गुलदार की सूचना दी, लेकिन वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले से ही गुलदार कमरे की खिड़की से खेत में भाग गया, जहां गुलदार ने एसडीओ अनिल पैन्यूली, वनकर्मी महावीर, गुड्डू और तेज सिंह पर हमला किया.

गुलदार के हमले से घायल हुए चोरों लोगों को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया. वहीं गुलदार को मारने के लिए वन विभाग के शूटरों को भी बुलाया गया, जिन्होंने करीब आठ घंटे तक गुलदार का पीछा किया. करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शूटरों ने गुलदार को ढेर किया.

leopard Kirtinagar
गुलदार को वन विभाग ने मार गिराया.

गुलदार को ढेर करने वाली टीम को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने 15000 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. गुलदार के आतंक से लोग काफी डरे हुए थे. टिहरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि गुलदार वनकर्मियों की गोली से मारा गया. दो दिन में गुलदार 9 लोगों पर हमला कर किया था, जिसमें से चार वन विभाग के कर्मचारी थे. आत्मरक्षा में गुलदार को मारा गया है.

नैथाना और डांग गांव में पांच महिलाओं पर हमला: इससे एक दिन पहले ही गुलदार ने नैथाणा और डांग गांव की मेघना चौहान (30), सुमित्रा चौहान (32), सम्पदा देवी (70), बसंत गिरी (90) और प्रकाशी देवी (60) पर भी हमला किया था. दोपहर 12.30 बजे के करीब घास लेने गईं ननद-भाभी मेघना और सुमित्रा पर गुलदार ने हमला किया था. शोर मचने के कारण वहां से भागने के थोड़ी देप बाद ही गुलदार ने कुछ दूरी पर ही घास बांध रही सम्पदा देवी पर हमला कर दिया. वहां मौजूद अन्य महिलाओं के शोर के कारण गुलदार वहां से भी भाग खड़ा हुआ.

leopard Kirtinagar
गुलदार को पकड़ने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम.

इसके बाद खबर आई कि गुलदार ने कीर्तिनगर के डांग गांव की दो महिलाओं पर भी हमला किया है. ढूंढेश्वर मंदिर में रहने वाली 90 वर्षीय बसंत गिरी और पैंडुला गांव निवासी 60 वर्षीय प्रकाशी देवी को भी गुलदार ने हमले में घायल किया. पांचों महिलाओं का फिलहाल बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें-

  1. श्रीनगर: एक साथ 5 महिलाओं पर हमले के बाद खौफजदा ग्रामीण, खेत में चहलकदमी करते दिखा गुलदार
  2. एक ही दिन में गुलदार ने 5 महिलाओं पर किया हमला, दहशत में लोग, स्कूल बंद करने के दिए गए आदेश
Last Updated :Feb 24, 2024, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.