ETV Bharat / bharat

यात्रीगण कृपया ध्यान दें; लखनऊ से दुबई और पुणे जाने वाले विमान रद हैं, असुविधा के लिए खेद है - Flight Cancelled

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 9:33 AM IST

गुरुवार को राजधानी लखनऊ से जाने वाली आधा दर्जन से अधिक उड़ाने विलंबित रहीं. दो उड़ानों को देर रात रद कर दिया गया. जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दुबई व पुणे जाने वाला विमान गुरुवार देर रात रद कर दिया गया. जिसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पाकर पहुंचे एयरलाइंस अधिकारियों ने रनवे पर मेंटेनेंस कार्य के चलते देर रात विमान के संचालन पर लगाई गई रोक का हवाला देते हुए यात्रियों को समझा बूझाकर शांत कराया.

गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई जाने वाली उड़ान संख्या आईएक्स 193 जो अपने निर्धारित समय 13:35 पर लखनऊ से दुबई के लिए रवाना होती है लेकिन यह उड़ान विलंबित रही और रात 10:00 बजे तक उड़ान नहीं भर सकी.

बाद में इस विमान को कैंसिल कर दिया गया. विमान कैंसिल होने की सूचना मिलने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर एयरलाइंस अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे मेंटेनेंस तथा विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है जिसके चलते रात में उड़ान संभव नहीं है.

काफी समझाने बुझाने के बाद यात्री शांत हुए. इसी तरह लखनऊ से पुणे जाने वाला इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 118 जो कि अपने निर्धारित समय रात 9:45 बजे रवाना होती था लेकिन देर रात इसे भी रद कर दिया गया.

गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो की अहमदाबाद जाने वाली उड़ान अपने निर्धारित समय से 1 घंटे, वहीं इंडिगो की ही दिल्ली जाने वाली विमान संख्या 6ई 2111 अपने निर्धारित समय 11:10 के बजाय 2 घंटे विलंबित रही.

इंडिगो की ही हैदराबाद जाने वाली उड़न 1 घंटे, इंडिगो के मुंबई जाने वाली विमान 1 घंटे, एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली विमान 2 घंटे, इंडिगो की गोवा जाने वाली विमान 1 घंटे, सलाम एयर की मस्कत जाने वाली विमान 1 घंटे विलंब से उड़ान भर सकी.

ये भी पढ़ेः गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पहुंच गई लखनऊ, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.