ETV Bharat / bharat

जयपुर से बदला प्रत्याशी, सुनील शर्मा की जगह खाचरियावास को टिकट, दौसा से मुरारीलाल पर दांव - Congress 5th List

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 9:04 PM IST

Congress 5th List, लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस ने जयपुर शहर सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अब सुनील शर्मा की जगह पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जबकि दौसा से पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया गया है.

Congress 5th List
Congress 5th List

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस ने जयपुर शहर सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अब सुनील शर्मा की जगह पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जबकि दौसा से पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया गया है. दरअसल, सुनील शर्मा ने आज शाम को ही जयपुर शहर सीट से अपनी उम्मीदवारी छोड़ने का फैसला लिया था. अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उनकी जगह पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है.

दरअसल, जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर सुनील शर्मा का नाम घोषित होने के बाद एक यूट्यूब चैनल और फोरम जयपुर डायलॉग से उनके संबंधों को लेकर पार्टी का एक धड़ा उनके खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर हमलावर था. हालांकि, सुनील शर्मा ने जयपुर डायलॉग से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया था. इसके बाद आज शाम को अचानक उन्होंने मीडिया में जयपुर से अपनी उम्मीदवारी छोड़ने का एलान किया और इस पर पार्टी आलाकमान को फैसला लेने की बात कही. इसके कुछ समय बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उनकी जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को मौका देने की घोषणा की गई है.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने दो सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, नागौर RLP के लिए छोड़ी - Congress Fourth List

षड्यंत्रकारी लोगों से सावधान रहने की जरूरत : आज शाम को पत्रकार वार्ता में सुनील शर्मा ने कहा था कि वे जयपुर शहर सीट से अपनी दावेदारी छोड़ने और पीछे हटने की पेशकश करते हैं और इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को पत्र भी लिखा. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी के भीतर और बाहर कुछ षड्यंत्रकारी लोग हैं. जिनसे सावधान रहने की दरकार है.

आखिर क्या है जयपुर डायलॉग विवाद : दरअसल, जयपुर डायलॉग एक यूट्यूब चैनल और एक मंच है, जिसमें जो आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित है. सुनील शर्मा को टिकट मिलने के बाद से सोशल मीडिया पर यह आरोप लगे कि जयपुर डायलॉग के मंच से कांग्रेस और पार्टी नेता राहुल गांधी पर लगातार निशाना साधा जाता रहा है. सुनील शर्मा पर इस फोरम के डायरेक्टर होने के भी आरोप हैं. हालांकि उन्होंने खुद ने इस बात से इनकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.