ETV Bharat / bharat

कोटा में पिता ने ली बेटे की जान, पत्नी की हालत गंभीर, आरोपी ने किया खुदकुशी का प्रयास - Kota Murder Case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 4:01 PM IST

Updated : May 9, 2024, 5:23 PM IST

Father Murdered Son In Kota, राजस्थान के कोटा से रिश्तों के कत्ल का एक और मामला सामने आया है. यहां पिता ने अपने ही बेटे और पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें बेटे की मौत हो गई. वहीं, हमले में गंभीर रूप से जख्मी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, आरोपी ने खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया.

Father Murdered Son In Kota
कलियुगी पिता ने ली बेटे की जान (ETV BHARAT Kota)

बोरखेड़ा थाने की सब इंस्पेक्टर ज्योति (ETV BHARAT Kota)

कोटा. कोटा में रिश्तों के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने बेटे और पत्नी पर चाकू से वार कर दिया, जिसमें बेटे की मौत हो गई है. वहीं, पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी ने खुद भी खुदकुशी की कोशिश की. ऐसे में वो भी गंभीर रूप से जख्मी है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानें पूरा मामला : बोरखेड़ा थाने की सब इंस्पेक्टर ज्योति ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की है. यह वाकया नया नोहरा ग्राम में हुआ है, जिसमें जसवंत नाम के व्यक्ति ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी मूर्ति और 10 वर्षीय बेटे लविश पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लविश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. इसके बाद पुलिस ने जख्मी महिला के पीहर पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दी और उन्हें अस्पताल बुलाया है.

Father Murdered Son In Kota
पत्नी पर हमले के बाद आरोपी ने की खुदकुशी की कोशिश (ETV BHARAT Kota)

इसे भी पढ़ें - बारां में कलियुगी बेटे ने की मां-बाप की हत्या, फिर पहुंचा थाने और कहा- मैंने मार डाला - Murder In Baran

जख्मी महिला का बयान दर्ज : वहीं, पुलिस ने एमबीएस अस्पताल में ही महिला का बयान दर्ज किया. पत्नी और बेटे पर हमला करने वाले आरोपी जसवंत ने बाद में खुदकुशी करने की कोशिश की. ऐसे में आरोपी जसवंत का पुलिस कस्टडी में फिलहाल इलाज चल रहा है. इधर, अस्पताल में उपचाररत मूर्ति ने बताया कि उसका पति अक्सर उससे लड़ाई झगड़ा करता था. आरोपी नशे का आदी है और वो कई तरह का नशा करता है.

नशे का आदी है आरोपी : उसने बताया कि उनके पास कुछ जमीन है, जिससे कुछ पैसे अर्जित होते हैं और उसी से परिवार का भरण पोषण होता है. जख्मी महिला ने बताया कि आरोपी कोई काम धंधा भी नहीं करता है. वहीं, गुरुवार को जब वो घर पर खाना बना रही थी, तब उसने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. ऐसे में बीच बचाव के लिए आए बेटे पर भी आरोपी ने हमला कर दिया. उसके बाद दोनों किसी तरह से जान बचाकर घर के बाहर आए. उसके बाद पड़ोसियों की मदद से उन्हें एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां उसके बेटे की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस अधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं. साथ ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - पारिवारिक विवाद में तीन पीढ़ियां खात्म, पिता की हत्या के बाद युवक ने 5 साल के बेटे के साथ की खुदकुशी - Murder And Suicide In Pali

एक सप्ताह पहले भी हुई थी आरोपी की गिरफ्तारी : जसवंत ने एक सप्ताह पहले भी घर पर लड़ाई झगड़ा किया था. ऐसे में उसकी शिकायत पुलिस को मिली थी. इस पर पुलिस घर पर पहुंची थी. साथ ही उनकी उसकी पत्नी मूर्ति की शिकायत पर जसवंत को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा उसे पाबंद किया गया था. जसवंत के साले महेंद्र ने बताया कि आरोपी उसकी बहन के साथ अक्सर मारपीट किया करता था और वो शराब का आदी है.

Last Updated :May 9, 2024, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.