ETV Bharat / state

बारां में कलियुगी बेटे ने की मां-बाप की हत्या, फिर पहुंचा थाने और कहा- मैंने मार डाला - murder in baran

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 11:44 AM IST

Murder In Baran, बारां में एक कलियुगी बेटे ने अपने ही माता-पिता की नृशंस हत्या कर दी. उसके आरोपी सीधे थाने पहुंचा, जहां उसने सरेंडर कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Murder In Baran
कलियुगी बेटे ने की मां-बाप की हत्या (ETV BHARAT Baran)

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी (ETV BHARAT Baran)

बारां. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने ही मां-बाप को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया और खुद थाने पर पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड के अलावा एमओबी टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल, हत्या के पुख्ता कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है, लेकिन मामला माता-पिता के साथ पैसों के विवाद से जुड़ा हुआ है.

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी नाकोड़ा कॉलोनी निवासी गजेंद्र गौतम है. उसने स्वयं थाने में पहुंचकर बताया कि उसने अपने मां-बाप की हत्या कर दी है. मृतक प्रेम बिहारी गौतम, उनकी पत्नी देवकी बाई है. दोनों अपने बेटे गजेंद्र गौतम साथ में रहते थे. वे मूल रूप से अटरू तहसील के सकतपुरा के रहने वाले थे. वहीं इनका छोटा बेटा रिद्धिका कॉलोनी में अलग मकान में रहता है. गजेंद्र प्रॉपर्टी डीलर के यहां पर मुंशी का काम करता है.

पढ़ें: पति संग मिलकर प्रेमिका ने आशिक को उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला राज

एसपी चौधरी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गजेंद्र गौतम से उसके माता पिता का पैसे को लेकर लगातार विवाद चलता रहता था. वह बुजुर्ग दंपती से पैसे की मांग करता रहता था. प्रेम बिहारी गौतम रिटायर्ड ग्राम सेवक थे. ऐसे में उनके पास पेंशन का पैसा आता था. इसी के चलते इसके हत्या की है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि घटना के समय गजेंद्र अकेला था या उसकी पत्नी और बच्चे वहां भी मौजूद थे. यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, एडिशनल एसपी राजेश चौधरी, डीएसपी बारां ओमेंद्र सिंह शेखावत व सीआई रामविलास मीणा मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. पुलिस ने पड़ोसियों व परिजनों के भी बयान लिए हैं. आरोपी गजेंद्र पुलिस हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.