ETV Bharat / bharat

पटना के प्रख्यात डॉक्टर पद्मश्री आरएन सिंह से फोन पर मांगी रंगदारी, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 8:28 PM IST

RN Singh Extortion: बिहार के पटना में प्रख्यात डॉक्टर पद्मश्री आरएन सिंह से रंगदारी की मांग की गई है. अपराधियों ने फोन कर डॉक्टर से रंगदारी देने की मांग की. इस मामले में कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. रंगदारी मांगने वालों की पहचान कर ली गई है.

पटना के प्रख्यात डॉक्टर आरएन सिंह से मांगी रंगदारी
पटना के प्रख्यात डॉक्टर आरएन सिंह से मांगी रंगदारी

पटना ईस्ट एसपी भरत सोनी

पटनाः बिहार के पटना में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. मामला राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है. प्रख्यात चिकित्सक और विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर आरएन सिंह से असामाजिक तत्व ने फोन पर रंगदारी मांगी है. इसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी गई है. डॉक्टर आरएन सिंह ने इसकी लिखित पुलिस को दी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

छानबीन में जुटी पुलिसः बता दें कि डॉक्टर आरएन सिंह पटना के प्रख्यात चिकित्सक ऑर्थोपेडिक हैं. उन्होंने लिखित शिकायत में बताया कि उनसे किसी ने फोन कर रंगदारी मांगी है. जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस के द्वारा मामले की तहकीकात की गई. रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस मामले की पुष्टि पटना ईस्ट एसपी भरत सोनी ने की है.

"एक शिकायत मिली है, जिसमें पटना के डॉक्टर आरएन सिंह से रंगदारी की मांग की गई है. मामले की शिकायत दर्ज कर तहकीकात की गई. फोन पर रंगदारी मांगने वाले अपराधी की पहचान कर ली गई है. जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इसके लिए छापेमारी कर रही है." -भरत सोनी, एसपी, ईस्ट पटना

बिल्डर से मांगी गई थी रंगदारीः बात करें तो पिछले दिनों पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बिल्डर सुमित सिंह से भी 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसकी शिकायत उन्होंने पटना के शास्त्री नगर थाने में दर्ज करायी थी. अब एक बार फिर एक प्रसिद्ध डॉक्टर से रंगदारी मांगी गई है.

यह भी पढ़ेंः पटना में बिल्डर से 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.