ETV Bharat / bharat

हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक को लेकर 4 लोग गिरफ्तार, 2 सेंटर पर अंग्रेजी का पेपर रद्द

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 7, 2024, 10:55 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 10:25 AM IST

Cheating in Haryana Board Exam
हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक को लेकर 4 लोग गिरफ्तार

Cheating in Haryana Board Exam: नूंह जिले के पिनगवां कस्बे के एक परीक्षा केंद्र पर अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया. उपमंडल उड़नदस्ता इंचार्ज की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. बोर्ड एग्जाम में परीक्षा केंद्र पर डयूटी दे रहे चार लोगों की गिरफ्तारी की भी खबर है.

हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक को लेकर 4 लोग गिरफ्तार

नूंह: जिले के तावडू शहर स्थित चंद्रावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नकल करने का वीडियो वायरल होने के बाद हरियाणा सरकार व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है. ये खबर सामने आने के बाद बोर्ड ने अब इस मामले में पूरी तरह से सख्ती दिखाई है. गुरुवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी यादव दलबल के साथ नूंह जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे.

निक्की मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिनगवां में अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने पर उपमंडल उड़नदस्ता इंचार्ज अशोक कुमार ने पिनगवां थाने में लिखित शिकायत दे दी है. जिसके आधार पर मुख्य केंद्र अधीक्षक अंजुम खान, केंद्र अधीक्षक सद्दाम हुसैन, ऑब्जर्वर मोहम्मद समून, लिपिक अतर खान तथा वाटर मैन मौसम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा इस परीक्षा केंद्र का अंग्रेजी विषय का पेपर भी रद्द कर दिया गया है.

गुरुवार, 7 मार्च को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ. वी पी यादव दलबल के साथ गुरुवार को नूंह जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. निक्की मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिनगवां में अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने पर उपमंडल उड़नदस्ता इंचार्ज अशोक कुमार ने पिनगवां थाने में लिखित शिकायत दे दी है. शिकायत के आधार पर मुख्य केंद्र अधीक्षक अंजुम खान, केंद्र अधीक्षक सद्दाम हुसैन, ऑब्जर्वर मोहम्मद समून, लिपिक अतर खान तथा वाटर मैन मौसम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा इस परीक्षा केंद्र का अंग्रेजी विषय का पेपर भी रद्द कर दिया गया है. चार अध्यापकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड टीम द्वारा 21 विद्यार्थियों पर केस बनाया गया है.

सबसे खास बात यह है कि इसके अलावा सदर थाना नूंह क्षेत्र अंतर्गत फिरोजपुर नमक गांव के परीक्षा केंद्र पर दो मुन्ना भाई असल परीक्षार्थियों की जगह एग्जाम देते हुए पकड़े गए हैं. इसके बाद केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर फरहान पुत्र फरीद, दिलशाद पुत्र आमीन के खिलाफ भी सेंटर सुप्रीडेंट जयसिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो अलग-अलग थानों में अलग-अलग धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मामला दर्ज होने के बाद अब परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की भी मुश्किल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के दिशा निर्देश के अनुसार गुरुवार को नूंह जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण के लिए आए थे. उनके साथ तकरीबन तीन-चार गाड़ियों का काफिला था.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की लगातार नकल को लेकर फजीहत हो रही थी. जिसके चलते बोर्ड ने यह कड़ा कदम उठाया है. सूत्रों के मुताबिक पिनगवां स्कूल के परीक्षा केंद्र पर तैनात 4 लोगों की गिरफ्तारी भी पुलिस ने पेपर लीक मामले में कर ली है. कुल मिलाकर नकल पर नकेल कसने में अभी भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है, लेकिन फजीहत के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद गुरुवार को यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated :Mar 8, 2024, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.