ETV Bharat / bharat

ED Raid: दिल्ली में सीएम हेमंत के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, अलर्ट पर झारखंड पुलिस

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Jan 29, 2024, 11:58 AM IST

ED team reached CM Hemant residence. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने की खबर है. मामला जमीन घोटाला से जुड़ा है.

ED team reached CM Hemant residence
ED team reached CM Hemant residence

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. इस बीच जानकारी मिल रही है कि आज उनके दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की टीम पहुंच गई है. दरअसल, पिछले दिनों लैंड स्कैम मामले में ईडी ने सीएम को दसवां समन जारी कर 29 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय देने को कहा था. इसी बीच 27 जनवरी को राजभवन में एट होम के बाद रात 8:00 बजे सीएम हेमंत सोरेन विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. इस सूचना के बाद झारखंड में खलबली मची हुई है.

दिल्ली में हुए घटनाक्रम से झारखंड के ब्यूरोक्रेसी में खलबली मची हुई है. जानकारी के मुताबिक झारखंड के चीफ सेक्रेट्री एल खियांग्ते ने सभी प्रधान सचिव और सचिवों की मीटिंग बुलाई है. साथ ही पूरे राज्य में फोर्स को रांची के लिए मोबिलाइज किया जा रहा है. इधर सीएम आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. झारखंड भवन के सभी कर्मचारियों और वहां मौजूद अधिकारियों के मोबाइल को जप्त कर लिया गया है

बता दें कि 20 जनवरी को जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन से उनके रांची स्थित आवास में पूछताछ की थी. यह पूछताछ 7 घंटे चली थी. इस दौरान ईडी ने उनसे कई सवाल किए थे. सीएम हेमंत सोरेन आठवें समन के बाद ईडी के सामने पेश हुए थे. हालांकि 7 घंटे के सवाल जवाब के बाद भी पूछताछ पूरी नहीं होने की बात कही गई थी. जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन को फिर से पत्र भेजा गया था. जिसमें 27 से 31 जनवरी तक फिर से पूछताछ की बात कही गई थी. उनसे कहा गया था कि वो कोई तारीख चुन लें, और जगह भी बताएं. बता दें कि ईडी सीएम हेमंत सोरेन को अब तक 10 समन भेज चुकी है.

बता दें कि रांंची के बरियातू इलाके में स्थित जमीन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी जांच के दायरे में हैँ. यह जमीन कुल 12 प्लॉट में है, जो कुल 8.46 एकड़ है. जांच में यह बात सामने आई है कि इस पूरी जमीन की घेराबंदी कर गार्ड हाउस भी बनाया गया है. जांच में यह भी बात निकल कर सामने आई है कुछ गैरमजरुआ भुईंहरी जमीन है, बकि कुछ बकास्त भूईंहरी जमीन है.

ईडी ने 13 अप्रैल 2023 को रांची जमीन घोटाला मामले में छापेमारी की थी. इस जमीन से जुड़े दस्तावेज तत्कालीन उप राजस्व निरीक्षख भानू प्रताप प्रसाद के घर पर मिले थे. इस मामले में मई 2023 में रांची सदर थाना में केस किया गया था. इस केस को ईडी ने अपने ईसीआईआर का हिस्सा बनाया. पूछताछ में बड़गाई सीओ मनोज कुमार और कर्मचारी भाून प्रताप प्रसाद और गार्ड ने बताया था कि पूरी जमीन सीएम हेमंत सोरेन की है.

ये भी पढ़ेंः

सीएम को ईडी ने फिर भेजा पत्र, लिखा- जल्द तय करें पूछताछ का समय और स्थान

सीएम हेमंत से फिर पूछताछ करेगी ईडी, लैंड स्कैम मामले में एजेंसी ने भेजा पत्र

सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ खत्म, मुख्यमंत्री आवास से निकले ईडी के अधिकारी

Last Updated :Jan 29, 2024, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.