ETV Bharat / bharat

अचानक ईडी अधिकारी पहुंचे राबड़ी आवास, मच गयी हलचल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 5:49 PM IST

बिहार से लेकर झारखंड और दिल्ली तक ईडी एक्टिव दिख रही है. लालू यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ हो चुकी है. इसी कड़ी में ईडी अधिकारी अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए. पढ़ें पूरी खबर.

ED Team At Rabri Awas Etv Bharat
ED Team At Rabri Awas Etv Bharat

पटना : पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर उस वक्त हलचल मच गयी, जब ईडी की तीन सदस्यीय टीम यहां अचानक पहुंच गयी. हालांकि 10 मिनट के अंदर ही अधिकारी चले गए, लेकिन इचने देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर ईडी की टीम क्यों पहुंची. हालांकि कहा जा रहा है कि लिखित सम्मन राबड़ी आवास में सौंपा गया है.

लालू-तेजस्वी से हुई है पूछताछ : बता दें कि पिछले दो दिनों में ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से घंटों पूछताछ की है. जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सोमवार को लालू यादव से पटना के ईडी कार्यालय में लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की गयी. इसके अगले दिन यानी मंगलवार को तेजस्वी यादव प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे. यहां पर उनसे लगभग साढ़े 8 घंटे तक सवाल जवाब किए गए.

RJD नेता केन्द्र पर लगा रहे आरोप : मीसा भारती, मनोज झा सहित आरजेडी के तमाम नेता केन्द्र सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं. उनका साफ कहना है कि लोकसभा चुनाव तक यह सब चलता रहेगा. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का भय दिखाया जाएगा.

क्या है पूरा मामला : दरअसल, नौकरी के बदले जमीन (लैंड ऑर जॉब) मामले में ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है. पूरा लालू परिवार इसमें फंसता हुआ नजर आ रहा है. यह मामला यूपीए सरकार के शासनकाल का है, जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे. आरोप है कि उन्होंने नौकरी के बदले अपने पिरावर वालों के नाम जमीन लिखवायी है. हालांकि नेता इसे राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

'लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड में ईडी की सक्रियता बढ़ी है': मीसा भारती

ईडी की टीम ने तेजस्वी यादव से पूछे कई गंभीर सवाल, राजद नेताओं ने दफ्तर के बाहर डाला डेरा

10 घंटे तक चली लालू यादव से पूछताछ, ED अधिकारियों ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में किया सवाल-जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.