ETV Bharat / bharat

सपा विधायक इरफान के घर ईडी का छापा; नूरी बोली- मेरे सोलंकी से सिर्फ पार्टी के नाते संबंध

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 8:22 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 7:38 PM IST

े्ि
पि्े

कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी (Kanpur Irfan Solanki ED raid) और उनके भाई के घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. गुरुवार की सुबह ही लखनऊ नंबर की गाड़ियों से कई अफसर पहुंचे.

Kanpur ED raid

कानपुर : सूबे की महाराजगंज जेल में बंद कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर गुरुवार की सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का छापा पड़ गया. सुबह करीब 6 बजे लखनऊ नंबर की कई गाड़ियां जाजमऊ स्थित विधायक के आवास पर पहुंचीं. कारों से अफसर उतरे. उन्होंने अपना परिचय ईडी अफसर के रूप में दिया. इसके बाद अंदर दाखिल हो गए. बाहर काफी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. टीम अंदर जांच कर रही है.

लखनऊ से करीब 6 गाड़ियों से पहुंची टीम विधायक के आवास पर दस्तावेज खंगाल रही है. विधायक के करोड़ों की कमाई से श्रोत की जानकारी जुटा रही है. सपा विधायक के आवास पर ईडी के छापे की जानकारी से शहरभर के सपाइयों में खलबली मची हुई है. लोग एक-दूसरे को फोन कर जानकारी लेते रहे. वहीं ईडी की टीम ने सपा नेत्री और एक बिल्डर के यहां भी छापेमारी की.

ED raid Irfan Solanki

घर पर नहीं मिला विधायक के परिवार का कोई सदस्य : ईडी की एक टीम सपा विधायक के भाई सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी के घर भी पहुंची. इरफान सोलंकी पर जो मामले दर्ज हैं. उनमें अधिकतर में उनके भाई रिजवान सोलंकी का भी नाम है. रिजवान सोलंकी पिछले कई माह से कानपुर जेल में बंद हैं. ईडी की छापेमारी उस वक्त हुई जब सपा विधायक के घर पर उनके परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. सभी विधायक से मिलने महाराजगंज गए हैं.

अलमारियों को खंगाला, दस्तावेजों की जांच : विधायक के आवास पर पहुंचते ही ईडी की टीम ने परिसर में लगे सभी सीसीटीवी बंद करवा दिए. टीम ने नौकरों और अन्य कर्मियों से पूछताछ की. उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए. घर में अलमारियों को खंगाला. दस्तावेज की जांच की. कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की. चर्चा यह भी है कि जल्द इरफान की पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंच सकते हैं.

Kanpur Irfan Solanki ED raid
Kanpur Irfan Solanki ED raid

सपा नेत्री नूरी शौकत व बिल्डर हाजी वसी के ठिकानों पर भी छापेमारी : विधायक और उनके भाई के आवास पर छापेमारी के बाद ईडी की टीम ग्वालटोली स्थित सपा नेत्री नूरी शौकत के घर पहुंची. सपा नेत्री नूरी शौकत को सपा विधायक इरफान सोलंकी का करीबी माना जाता है. टीम ने यहां भी जांच-पड़ताल की.

सियासी गलियारों में चर्चा है कि सपा विधायक ने जो जमीन संबंधी काम किए हैं, उसमें नूरी शौकत ने उनका पूरा साथ दिया. सपा विधायक की राजनीतिक गतिविधियों में भी नूरी शौकत बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहीं हैं. शहर में यह भी चर्चा है कि ईडी अफसरों की टीम ने बिल्डर हाजी वासी के ठिकानों पर भी छापेमारी की. छापेमारी को देखते हुए शहर के संवेदनशील इलाकों में फोर्स भी तैनात कर दी गई है.

परेड हिंसा में चर्चा में रहा था हाजी वासी : कानपुर के परेड चौराहे पर लगभग डेढ़ साल पहले हिंसा हुई थी. इसमें बिल्डर हाजी वसी का नाम सबसे अधिक चर्चा में रहा था. आरोप था कि उसने हिंसा के आरोपियों को फंडिंग की थी. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने साक्ष्यों के आधार पर हाजी वसी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया था. कुछ माह पूर्व ही हाजी वसी को जमानत मिल गई थी. वहीं, कमिश्नरेट पुलिस को यह साक्ष्य भी मिले थे की हाजी वसी के संबंध सपा विधायक इरफान सोलंकी से भी हैं.

हर पेशी पर विधायक कहते थे-मेरे साथ इंसाफ होगा : लगभग 2 साल से महाराजगंज की जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी जब-जब कानपुर कोर्ट में पेशी पर आते थे तो वह जाते समय मीडिया से यही कहते थे कि उनके साथ अल्लाह है. इंसाफ होगा.

मंगलवार की शाम को हुई सुनवाई के दौरान एमपी एमएलए कोर्ट ने सपा विधायक समेत उनके साथ अन्य सहयोगियों पर आरोप तय किए थे. सपा विधायक इरफान सोलंकी की ओर से अधिवक्ता ने यह भी कहा था कि वह अपना जवाब दाखिल करेंगे.

ईडी के छापे ने एक बार फिर इरफान सोलंकी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. फिलहाल कहा यह जा रहा है कि सपा विधायक ने शहर में आसपास अन्य शहरों में कई करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीद रखी थी. इस मामले को लेकर ईडी के अफसर जांच कर रहे हैं.

इस मामले में इरफान सोलंकी को हुई थी जेल : सपा विधायक इरफान सोलंकी पर कानपुर में जाजमऊ निवासी एक महिला ने अपने घर पर आगजनी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले की जांच की थी तो सपा विधायक की मौजूदगी घटनास्थल पर मिली.

इसके अलावा बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाण पत्र देने, फर्जी आधार कार्ड से यात्रा कराने आदि समेत कई मामलों में शहर के थानों में सपा विधायक के खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे. सपा विधायक ने अपनी जमानत याचिका के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी सहारा लेने की कोशिश की थी लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी.

ईडी की टीम ने मंगवाया इलेक्ट्रिक कटर: सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर दोपहर को टीम ने इलेक्ट्रिक कटर मंगाया. इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी अलमारी या अन्य कोई ऐसे उपकरण को खोलने के लिए या कटर मंगाया गया है, जिससे ईडी के पास मौजूद साक्ष्यों को देखा जा सके. वहीं एक ओर जहां सपा विधायक के घर पर ईडी के टीम ने सदस्यों ने इलेक्ट्रिक कटर मंगाया है वहीं दूसरी ओर शूटरगंज में सपा विधायक की करीबी नूरी शौकत के घर पर प्रिंटर मंगवाया गया है.

8 घंटे से लगातार ईडी की टीम में कर रही जांच: शहर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के जाजमऊ स्थित घर पर ईडी की टीम पिछले 8 घंटे से लगातार जांच कर रही है. ईडी टीम के सदस्यों व सुरक्षा कर्मियों के अलावा किसी को भी घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. वहीं दोपहर को ईडी के सदस्यों व सुरक्षाकर्मियों ने एक-एक कर निकाल कर बाहर भोजन भी किया लेकिन गौर करने वाली बात यह थी कि ईडी के सदस्य और सुरक्षा कर्मियों ने किसी भी बाहरी सदस्य से कोई बात नहीं की. ईडी की टीम की कार्रवाई के दौरान आसपास के थानों की पुलिस फोर्स को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. हालांकि, कमिश्नरेट पुलिस के अफसर इस कार्रवाई को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ईडी की टीम ने सपा की महिला नेता नूरी शौकत के घर पर सुबह 7:00 बजे से छापेमारी कर तमाम दस्तावेजों को खंगाला. जानने की कोशिश की कि क्या नूरी शौकत का सपा विधायक इरफान सोलंकी से पैसों और बिजनेस को लेकर कोई लेनदेन है. करीब 10 घंटे से ज्यादा चली ईडी की कार्रवाई के बाद नूरी शौकत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ईडी की टीम ने जो दस्तावेज मांगे थे, उन्होंने वो दे दिए .इसके अलावा ईडी के द्वारा उनसे जो भी सवाल पूछे गए उन्होंने उसका जवाब दे दिया. इरफान सोलंकी से सिर्फ उनके पार्टी के नाते संबंध हैं. बिजनस को लेकर उनका कोई रिलेशन नहीं है.

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, इरफान सोलंकी नहीं डाल सकेंगे वोट, कोर्ट ने खारिज की याचिका

Last Updated :Mar 7, 2024, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.