ETV Bharat / bharat

पंचकूला में रियल एस्टेट एजेंटों के घर ईडी की रेड, 70 करोड़ रुपए रिफंड घोटाले से जुड़ा है मामला

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 3:17 PM IST

ED raids real estate agents house in Panchkula
पंचकूला में रियल एस्टेट एजेंटों के घर ईडी की रेड

ED raids in Haryana: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यानी HSVP में करीब 70 करोड़ रुपए रिफंड घोटाला मामले में ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने मंगलवार 23 जनवरी को पंचकूला सेक्टर-20 और सेक्टर-26 में रियल एस्टेट एजेंटों के घर पर छापेमारी की.

चंडीगढ़: पंचकूला में मंगलवार (23 जनवरी को) सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विभिन्न टीमों ने एक साथ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी की एक टीम ने सेक्टर-20 सनसिटी परिक्रमा सोसाइटी में रहने वाले रियल एस्टेट एजेंट के घर पर छापेमारी की. जबकि दूसरी टीम ने ठीक उसी समय सेक्टर-26 में भी एक दूसरे रियल एस्टेट के एजेंट के घर पर रेड की. छापेमारी सुबह करीब 8 बजे से शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही.

एचएसवीपी के कथित 70 करोड़ रुपए से जुड़ा है घोटाला: सूत्रों के अनुसार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में हुए कथित 70 करोड़ रुपए के रिफंड घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है. क्योंकि इस घोटाले से जुड़े धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में ईडी की जांच जारी है. नतीजतन पंचकूला समेत अन्य कई जगहों पर एक समय पर एक साथ छापेमारी की गई.

कार्रवाई करने पहुंची ईडी टीम को करनी पड़ी मशक्कत: ईडी की टीम जब सेक्टर-20 में रियल एस्टेट एजेंट के घर छापेमारी करने पहुंची तो उसे कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. क्योंकि सूत्रों के अनुसार जब छापेमारी हुई तो एक व्यक्ति ने घर का दरवाजा खोला, लेकिन दूसरे व्यक्ति ने दरवाजा बंद कर दिया. जांच टीम में शामिल कर्मचारियों को काफी देर तक दरवाजा खटखटाना पड़ा और फिर उसे धकेल कर अंदर पहुंचना पड़ा.

साल 2015 से 2019 के बीच का है फर्जीवाड़ा: ईडी सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई साल 2015 से 2019 के बीच किए गए घोटाले से जुड़ी है. इसके चलते एचएसवीपी के तत्कालीन अधिकारी/कर्मचारी और कई रियल एस्टेट कंपनी के संचालक व अन्य लोग ईडी की जांच टीम की रडार पर हैं. जांच टीम के शक के दायरे में आए रियल एस्टेट के कई लोगों से आगामी दिनों में पूछताछ भी की जा सकती है.

चार गाड़ियों में सवार होकर पहुंची ईडी टीम: ईडी की टीम छापेमारी की कार्रवाई करने के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे चार गाड़ियों में सवार होकर पहुंची. ठीक उसी समय पंचकूला सेक्टर-20 और सेक्टर-26 में रियल एस्टेट एजेंटों के घरों पर एक साथ छापेमारी की गई. सूत्रों के अनुसार जांच टीम के सदस्यों ने कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं, ताकि कथित 70 करोड़ रुपए के इस घोटाले की चरणबद्ध तरीके व गहनता से जांच की जा सके.

ये भी पढ़ें: HSVP फेक रिफंड घोटाला: हरियाणा समेत 18 ठिकानों पर ED की बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख निर्धारित, जानिए शेड्यूल

Last Updated :Jan 26, 2024, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.