ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में पांच करोड़ के सोने के बिस्किट बरामद, पांच गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 4:01 PM IST

DRI Seizes Gold Biscuits Worth Rs 5 Cr : पश्चिम बंगाल में तीन अलग-अलग जगहों से करीब पांच करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं. ये बरामदगी डीआरआई ने की है. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Gold bars of 5 crore recovered (File photo)
सोने के बिस्किट बरामद (फाइल फोटो)

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): राजस्व खुफिया निदेशक (डीआरआई) ने गुरुवार को भारत-बांग्लादेश सीमा से तीन अलग-अलग छापों में 5 करोड़ रुपये मूल्य के 11.952 किलोग्राम वजन के 72 सोने के बिस्किट जब्त किए हैं.

इस सिलसिले में कूचबिहार और अलीपुरद्वार से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान संजू प्रमाणिक, मिजानुर प्रमाणिक, रफीकुल इस्लाम, इस्माइल हक और मतीउर रहमान के रूप में हुई है. सभी कूचबिहार के रहने वाले हैं.

सोने की खेप कूचबिहार से कोलकाता ले जाई जा रही थी. डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, आरोपी दो अलग-अलग समूहों में अलग-अलग मार्गों से खेप पहुंचाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. पहले ग्रुप में संजू, मिजानूर और रफीकुल शामिल थे जबकि दूसरे समूह में इस्माइल और मतीउर थे.

एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने दो टीमें बनाईं और ऑपरेशन शुरू किया. पहली छापेमारी कूचबिहार के पुंडीबारी में की गई. यहां से संजू, मिज़ानूर और रफीकुल को एक बस से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 43 सोने के बिस्किट बरामद किए गए. उन्होंने सोने के बिस्किट कपड़े में लपेट कर अपनी कमर पर बांध रखे थे.

तीनों से पूछताछ के बाद डीआरआई ने इस्माइल को हासीमारा दलगांव स्टेशन पर कंचनकन्या ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से सोने के 15 बिस्किट बरामद किए गए.

पांचवें सदस्य मतीउर को अलीपुरद्वार रेलवे स्टेशन पर छापेमारी के दौरान पदातिक एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया. डीआरआई की टीम ने उसके पास से 14 सोने के बिस्किट बरामद किए. मतीउर ने बिस्किट को सेलोटेप से अपने पेट पर चिपका लिया था.

सभी पांचों को गुरुवार को सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिनों की हिरासत का आदेश दिया गया. सरकारी वकील रतन बनिक ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या उनके साथ कोई और भी शामिल है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.