ETV Bharat / bharat

'माफियाओं को संदेश' बोले सम्राट चौधरी, 'ठीक बोला, छोड़े नहीं जाएंगे अपराधी'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 4:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Deputy CM Samrat Choudhary : उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अमित शाह के बयान को लेकर लालू यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि गृह मंत्री ने जो कहा है वो ठीक कहा है. माफियाओं को बिहार में छोड़ा नहीं जा रहा है. दारू माफिया, भू-माफिया और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार में नया कानून बनाया गया है. अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर-

सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

पटना : गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे में दिए गए बयान पर माफियाओं में खलबली है. उनके बयान के कुछ घंटे बाद ही एक्शन के शुरू होने की चर्चा भी चालू हो गयी है. ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बालू कारोबारी सुभाष यादव के ठिकानों पर छापा मारकर 2.75 करोड़ रुपए कैश जब्त किए हैं. सुभाष यादव को लालू यादव का करीबी भी बताया जाता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार अब उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता.

'माफियाओं को संदेश..' : सम्राट चौधरी ने कहा कि अमित शाह के बयान से माफियाओं को संदेश गया कि जो भी गलत करेगा वो भुगतेगा. किसी भी कीमत पर अपराधी छोड़े नहीं जाएंगे. अमित शाह ने पटना के पालीगंज में मंच से जो भी कहा वो ठीक ही कहा. बिहार में अब बालू माफिया, भू माफिया और दारू माफिया का राज नहीं चलेगा. एनडीए सरकार ने अपराध नियंत्रण के लिए नया कानून बनाया है. जिसके तहत हर तरह के माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

"15 साल सत्ता चलाने के बाद लालू जी ने कभी गंभीर बात नहीं की. अमित शाह ने साफ तौर पर माफियाओं और अपराधियों को संदेश दिया है कि उनको उल्टा लटकाने का काम किया जाएगा. अपराधी को छोड़ा नहीं जा सकता, अपराधी हो या माफिया हो उसका रिजल्ट कुछ घंटे में दिखने भी लगा है."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

अमित शाह का बयान : बता दें कि पटना में अमित शाह ने बिहार के माफियाओं को चेताते हुए कहा था कि ''बालू माफिया, दारू माफिया और अपराधी सुधर जाएं नहीं तो उनकी सरकार उल्टा लटकाकर सीधा कर देगी''. इसी बयान पर लालू यादव ने भी आज पलटवार किया था और उन्हें 2015 में लिफ्ट में गुजारे आधे घंटे की याद दिलाई. लालू यादव के इन्ही बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके बयान को बिहार की जनता अब गंभीरता से नहीं लेती.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Mar 11, 2024, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.