ETV Bharat / bharat

हनीट्रैप: प्यार के जाल में फंसाकर लड़की ने ठगे लाखों रुपए, फिर युवक ने रची अपहरण की झूठी कहानी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 4, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 11:26 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Laksar Honeytrap Case एक लड़की ने युवक को हनीट्रैप के मामले में फंसा कर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए. लड़की युवक से लगातार रुपए की डिमांड कर रही थी. वहीं युवक ने लड़की के जाल से निकलने के लिए अपनी ही अपहरण की कहानी रच डाली और परिजनों से फिरौती मांग डाली. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस की एंट्री से घटना से पर्दा उठ गया.

लक्सर (उत्तराखंड): हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में एक युवक हनीट्रैप का शिकार हो गया और लड़की के झांसे में फंसकर लाखों रुपए गंवा दिए. आरोप है कि लड़की युवक को ब्लैकमेल कर लगातार रुपए की डिमांड कर रही थी. ठगी का अहसास होते ही युवक ने उसके जाल से निकलने की कोशिश की, लेकिन वह निकल नहीं पाया. लड़की से पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने अपने ही अपहरण का नाटक रच डाला और अपने परिजनों से 10 लाख रुपए की डिमांड कर डाली. युवक के अपहरण व फिरौती की डिमांड से परिजनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने सारी बातें पथरी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को बताई. वहीं थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी. पुलिस की जांच में ये पूरा मामला हनीट्रैप का निकला है.

अपहरण की खबर से परिजनों के फूले हाथ पांव: वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने युवक की सकुशल बरामदगी के लिए पथरी पुलिस जरुरी निर्देश दिए. पुलिस के मुताबिक एक मार्च को पथरी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपने भतीजे (20) की अचानक गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने दर्ज कराई. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पथरी पुलिस युवक की तलाश हर एंगल से कर रही थी. इसी बीच युवक के भाई के मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि चार युवकों ने उसके भाई का अपहरण कर लिया है और छोड़ने की एवज में 10 लाख रुपए देने होंगे. अपहरण के मैसेज से परिजनों के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में परिजन थाना पथरी पहुंचे.

पुलिस जांच में हनीट्रैप का निकला मामला: परिजनों ने सारी बातें एसओ रविंद्र कुमार को बताई युवक के अपहरण की बात से पुलिस हरकत में आ गई. वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल से पूरी जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली और कुछ सुराग मिलने पर गाजियाबाद पुलिस से संपर्क साधा. पथरी पुलिस ने थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में युवक को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद किया और पथरी ले आई. पूछताछ करने पर मामला हनीट्रैप का निकला. वहीं पुलिस लड़की के मोबाइल नंबर को ट्रैक करने में लगी हुई है.

थाना क्षेत्र से एक युवक के अपहरण का मामला आया था. जिसमें युवक को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. मामला हनीट्रैप का है. गुमशुदा लड़के से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह हनी ट्रैप का शिकार हो गया था.लड़की को पैसे देने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी सूचना अपने परिजनों को दी थी. युवक ने बताया कि लगभग दो महीने से वह एक लड़की से मोबाइल पर बात कर रहा था. लड़की ने धीरे-धीरे उससे लगभग एक लाख रुपए ठग लिए. लेकिन वह और पैसे मांग रही थी. वह लड़की से मिलने गाजियाबाद पहुंचा था. युवक को पता था कि जमीन बिकने पर मिली रकम घर पर मौजूद है. इसलिए उसने अपने ही अपहरण का प्लान बनाया. लड़के को विधिक कार्रवाई करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. थाना पथरी प्रभारी रविन्द्र कुमार

पढ़ें-

Last Updated :Mar 4, 2024, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.