ETV Bharat / bharat

भ्रष्टाचार पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमलाः पीएम मोदी का हाल उस बच्चे जैसा जो खुद टॉफी चोरी करते पकड़ा जाता है- सुप्रिया श्रीनेत - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2024, 5:59 PM IST

Supriya Shrinate targeted PM Modi. रांची में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. भ्रष्टाचार को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा पीएम मोदी का हाल उस बच्चे जैसा जो खुद टॉफी चोरी करते पकड़ा जाता हो.

Congress leader Supriya Shrinate targeted PM Modi in Ranchi
रांची में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)

रांची में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

रांची: कांग्रेस की प्रखर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रांची से तीखा हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला है. घाटशिला में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार की कमाई को जनता को लौटाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम मोदी का हाल उस बच्चे जैसा हो गया है जो खुद टॉफी चुराते पकड़ा जाता हो.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि चंदा दो, धंधा दो वाले प्रधानमंत्री यह बताएं कि विदेश से काला धन लाकर देशवासियों के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने के वादे का क्या हुआ. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश और झारखंड की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

04 जून के बाद नहीं होगी मोदी सरकार- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रांची में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया संवाद के दौरान कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है. एक ओर वे लोग हैं जिन्होंने इस देश को बनाया है और दूसरी ओर वो जमात हैं जो देश को एक ही रंग में रंग देना चाहते हैं. 04 चरण के मतदान के बाद साफ हो गया है कि 04 जून के बाद इस देश में भाजपा और मोदी की सरकार नहीं रहेगी. यूपी के बरेली में एक दलित चौकीदार द्वारा वोट देने के बाद पिटाई की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि क्या अनाज पीएम मोदी या भाजपा के लोग उगाते हैं?

प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते- कांग्रेस

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अपने संपर्ण राजनीतिक जीवन में पीएम मोदी ने कभी मुद्दों की बात नहीं की. आज मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, अमीर गरीब के बीच बढ़ती खाई है तो पीएम मोदी बात मछली, मंगलसूत्र पर करते हैं. कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि मतदान का चौथा चरण समाप्त होते होते पीएम मोदी गजनी जैसे हो गए हैं. जिसका वजूद ही हिंदू मुस्लिम, राजनीति और नफरत है वह एक कह रहा है कि उन्होंने कभी हिंदू मुस्लिम की राजनीति नहीं की.

किस बात से डरते हो, गिनती क्यों नहीं करते- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा मुद्दों से भटकाती है और हम मोदी सरकार में पैदा की गई समस्याओं के समाधान की बात करते हैं. हम अपने पांच न्याय और 25 गारंटी में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की बात करते हैं. कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को भारत के 140 करोड़ लोगों के उम्मीदों का डॉक्युमेंट्स बताते हुए कहा कि 73 साल का पीएम अपने चंद दोस्तों के लिए 05 साल और मांग रहा है तो देश के वीर युवाओं को 24 साल के उम्र में रिटायर होने को कह रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही खाली पड़े 30 लाख पद 15 अगस्त से भरने शुरू हो जाएंगे. पहली नौकरी पक्की होगी, गरीब महिलाओं के खाते में 8 हजार 500 रुपया हर महीने दिया जाएगा, किसानों की फसल का एमएसपी मिलेगा, उनका कर्ज माफ होगा. कृषि कार्य में काम आने वाले सामान, खाद, बीज सब GST से मुक्त होगा. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार बनीं तो 05 किलो नहीं बल्कि 10 किलो अनाज खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलेगा. 05 किलो अतिरिक्त मिलने वाला अनाज पौष्टिकता से परिपूर्ण होगा.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेता ने कहा कि जब हम हिस्सेदारी की बात करते हैं तो भाजपा के नेताओं को सांप क्यों सूंघ जाता है. उन्होंने पीएम को संबोधित करते हुए कहा कि किस बात से डरते हो, गिनती क्यों नहीं करते हो. जब जातीय और आर्थिक गणना होगी तभी तो किस व्यक्ति को किस चीज की जरूर है इसका पता चल सकेगा. कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर जातीय और आर्थिक गणना करवाएगी.

इसे भी पढ़ें- घाटशिला में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- जमशेदपुर है मिनी हिंदुस्तान, इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा निशाना - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- यूपी से झारखंड पहुंचे कांग्रेस के 17 प्रचार वाहन, गांव-गांव तक पांच न्याय और 25 गारंटी की दी जाएगी जानकारी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में प्रियंका से लेकर केजरीवाल तक कर सकते हैं सभा और रोड शो, चुनावी मोमेंटम बनाने की कोशिश में झारखंड कांग्रेस - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.