ETV Bharat / bharat

सुरजेवाला ने जब बीजेपी वोटरों को कहा था राक्षस, हेमा मालिनी विवाद के बाद फिर वीडियो वायरल, बीजेपी नेता ने कहा भेड़िया - Surjewala Controversial Statements

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 4, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 6:57 PM IST

Surjewala Controversial Statements: चुनावी मौसम में विवादित बयानों की बाढ़ आ गई है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के हेमा मालिनी पर बयान से बवाल मच गया है. तो उनको जवाब देने के लिए बीजेपी के धुरंधर भी सामने आ गये हैं. हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने सुरजेवाला को भेड़िया तक कह दिया. आइये बताते हैं सुरेजवाला का पुराना विवादित बयान.

Surjewala Controversial Statements
Surjewala Controversial Statements

सुरजेवाला ने कहा था राक्षस, अनिल विज ने कहा भेड़िया.

चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला का विवादों से पुराना नाता है. हेमा मालिनी पर दिए गये उनके बयान पर बवाल शुरू हुआ तो सोशल मीडिया पर उनके पुराने बयान फिर से तैरने लगे. खासकर सुरजेवाला की सफाई के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सुरजेवाला का ये वो वीडियो है जिसमें वो बीजेपी को वोट देने वाले सारे लोगों को राक्षस बता रहे हैं.

साल 2023. सुरजेवाला का गृह जिला कैथल. जन आक्रोश रैली में भाषण देने पहुंचे सुरजेवाला बीजेपी पर हमला करते हुए इतने जज्बाती हो गए कि सारे मतदाताओं को राक्षस कह डाला. उन्होंने कहा कि जो भी लोग बीजेपी को वोट करते हैं वो राक्षसी के प्रवृत्ति के लोग हैं. बीजेपी युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही. यहां तक कि नौकरी का मौका तक नहीं दे रही. दरअसल सुरजेवाला CET पास युवाओं को लिखित परीक्षा में नहीं बैठने देने को लेकर बीजेपी पर हमला कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी पर विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की बढ़ी मुश्किलें, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

जब कोई नया मामला सामने आता है तो पुराने बही खाते अपने आप खुल जाते हैं. यही सुरजेवाला के साथ हो रहा है. वो सोशल मीडिया पर सफाई दे रहे हैं तो लोग उसके जवाब में पुराने वाले वीडियो पर भी पोस्ट कर रहे हैं. दरअसल मथुरा से सांसद और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान से सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी ने सुरजेवाला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तो हरियाणा महिला आयोग ने भी सुरजेवाला को नोटिस भेज दिया है. हरियाणा के कैथल जिले में बोलते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी की थी. टिप्पणी ऐसी है जिसे लिखा नहीं जा सकता. हलांकि सुरजेवाला ने अपने बयान को तोड़ने मरोड़ने का लिए बीजेपी आईटी सेल को जिम्मेदार ठहराया है.

हलांकि बयानो की इस बाढ़ में सारे नेता डूबे हुए हैं. जब सुरजेवाला ने बीजेपी समर्थकों को राक्षस कहा तो उस समय हरियाणा के सीएम रहे मनोहर लाल और डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत चौटाला ने भी उनकी ही भाषा में उन्हें जवाब दे डाला था. मनोहर लाल ने तो सुरजेवाला के पूरे परिवार को राक्षस कह डाला था. मनोहर लाल ने कहा था कि राक्षसी प्रवृत्ति के परिवार में पैदा होने वाला व्यक्ति ही ऐसी बात कर सकता है. वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुरजेवाला नीच सोच के आदमी हैं.

जब बयानों की बात हो तो हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पीछे कैसे रह सकते हैं. ये वही अनिल विज हैं जो पहले कह चुके हैं कि जब से नोट पर गांधी की फोटो छपी है तब से रुपया गिर रहा है. सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने उन्हें भेड़िया बता डाला. उन्होंने कहा कि ऐसे भेड़ियों की वजह से महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल पातीं. चुनावी मौसम में इस तरह के बयान आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- राक्षस प्रवृत्ति के हैं भाजपा के समर्थक और वोटर
ये भी पढ़ें- सुरजेवाला के 'राक्षस' पर घमासान: सीएम खट्टर ने कांग्रेस नेता के पूरे परिवार को बताया राक्षस, दुष्यंत चौटाला ने कहा नीच
ये भी पढ़ें- जेजेपी ने रणदीप सुरजेवाला को राक्षस वाले बयान पर भेजा लीगल नोटिस, 15 दिन में माफी मांगने को कहा
Last Updated :Apr 4, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.