ETV Bharat / bharat

राज्य सभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, राजस्थान से सोनिया, हिमाचल से अभिषेक सिंघवी, देखें सूची

author img

By PTI

Published : Feb 14, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 7:45 PM IST

Cong candidates list rajyasabha
राज्य सभा चुनाव 2024

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.

नई दिल्ली: राज्य सभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने आज कैंडीडेट की लिस्ट जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से पर्चा दाखिल किया है. वहीं, पार्टी ने अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से उम्मीदवार बनाया है. सिंघवी फिलहाल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को मैदान में उतारा है.

इसके साथ-साथ पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, बिहार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वह फिलहाल बिहार से ही राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन लोगों को उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है. बता दें, राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.

बता दें, सोनिया गांधी वर्ष 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. यह पहली बार होगा कि वह संसद के उच्च सदन में जाएंगी. कांग्रेस ने फिलहाल मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

इसके आलावा दूसरी सूची में कर्नाटक से माकन, सैयद नासिर हुसैन, जी.सी. चंद्रशेखर के नाम हैं. हुसैन और चंद्रशेखर वर्तमान में उच्च सदन के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश से स्थानीय नेता अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया है. तेलंगाना से पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एम अनिल कुमार यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

पढ़ें: BJP ने जारी की MP से राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, पार्टी ने दिए चौंकाने वाले नाम, क्यों इन नेताओं को नवाज रही पार्टी

Last Updated :Feb 14, 2024, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.