ETV Bharat / bharat

खटीमा: लोगों के साथ लाइन में लगकर सीएम धामी ने डाला वोट, फिर जलेबी खाकर मुंह मीठा किया - CM Dhami Casted Vote in Khatima

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 9:56 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 6:36 PM IST

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

CM Pushkar Singh Dhami Voted in Khatima, Nainital-Udham Singh Nagar Lok Sabha Constituency, 19 April 2024 Voting Day: खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी और देहरादून में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मतदान किया है. सीएम धामी ने अपनी पत्नी और मां के साथ मतदान किया. जबकि देहरादून में राज्यपाल भी अपनी पत्नी के साथ मतदान करते नजर आए.

लोगों के साथ लाइन में लगकर सीएम धामी ने डाला वोट

खटीमा/देहरादून: उत्तराखंड में 5 लोकसभा की सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के लिए लोगों को खासा उत्साह देखा गया. जैसे-जैसे धूप की तपिश बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या भी बढ़ती गई. शाम 5 बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश की पांचों सीटों पर 53.56 फीसदी मतदान हुआ है. दिग्गज नेता और सेलिब्रिटीज भी घर से बाहर निकल पोलिंग बूथ पर आम जनता के साथ लाइन में लगकर वोट डालते नजर आए. मुख्यमंत्री धामी ने भी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर वोट डाला.

CM PUSHKAR SINGH DHAMI VOTED
उत्तराखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने गृह जनपद के खटीमा में अपनी पत्नी और मां के साथ वोट किया. 19 अप्रैल मतदान दिवस पर सीएम धामी सुबह करीब 8:45 बजे उधमसिंह नगर जिले के खटीमा विधानसभा सीट के नगरा तराई मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी और उनकी मां भी उनके साथ मौजूद रहीं. दोनों ने ही आम जनता के साथ लाइन पर लगकर अपने नंबर का इंतजार किया और अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान के बाद सीएम धामी ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'पहले मतदान फिर जलपान'...मैं सभी से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील करता हूं. हमें 5 साल में एक बार अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है. हमें सरकार चुननी है, जिससे दुनिया में हमारे देश का सम्मान बढ़े. हमें यह सुनिश्चित करना है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें'.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां और पत्नी के साथ खटीमा के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोट डालने के बाद जलेबी भी खाई. बता दें कि सीएम धामी 18 अप्रैल की शाम ही खटीमा पहुंच गए थे.

वहीं, उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी देहरादून पहुंचकर अपनी धर्मपत्नी गुरमीत कौर के साथ मतदान किया. इस दौरान राज्यपाल ने समस्त प्रदेशवासियों को लोकतंत्र के महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. इस दौरान राज्यपाल ने जिला प्रशासन की ओर से मतदान के लिए की गई तैयारियों की भी जमकर सराहना की.

ये भी पढ़ेंः

  1. हरिद्वार जिले में 9 बजे तक 14%, अल्मोड़ा में 11%, पिथौरागढ़ में 10.12% मतदान, त्रिवेंद्र और गोदियाल ने डाले वोट
  2. त्रिवेंद्र रावत ने किया परिवार संग मतदान, बोले- इस बार वोटिंग विकसित भारत के लिए हो रही है
Last Updated :Apr 19, 2024, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.