ETV Bharat / bharat

बाल बाल बचे चिराग पासवान, हेलीकॉप्टर हो सकता था क्रैश, लैंडिंग के दौरान धंसा पहिया - Chirag Paswan Helicopter

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 7:07 PM IST

Chirag Paswan in Ujiarpur : चिराग पासवान के साथ बड़ा हादसा हो सकता था. हेलीकॉप्टर पहिया लैंडिंग के दौरान धंस गया था. हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

CHIRAG PASWAN HELICOPTER
CHIRAG PASWAN HELICOPTER (Etv Bharat)

समस्तीपुर : एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल उनका हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बच गया है. वैसे किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है. अगर समय रहते इसको ठीक नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बचा : बताया जाता है कि लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान हेलीकॉप्टर से उजियारपुर के मोहद्दीनगर में जनसभा करने पहुंचे थे. यहां पर लैंडिंग के दौरान उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया. चिराग पासवान नित्यानंद राय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए हुए थे.

लैंडिंग के दौरान धंस गया पहिया.
लैंडिंग के दौरान धंस गया पहिया. (चिराग पासवान ऑफिस)

मिट्टी में फंसा पहिया : हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर का पहिया धंस गया था. इसकी तस्वीर भी सामने आयी है. चिराग पासवान के कार्यालय से यह तस्वीर भेजी गई है. चूंकि यह हेलीपैड चुनाव के समय बनाया जाता है. कई बार गीली मिट्टी का इस्तेमाल घातक साबित हो सकता है. इस तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही दिखाई पड़ रहा है.

अमित शाह के हेलीकॉप्टर को लेकर भी आयी थी तस्वीर : बता दें कि चुनाव के समय नेता अक्सर ही हेलीकॉप्टर की सवारी करते हैं. एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए उड़न खटोला का इस्तेमाल किया जाता है. कई बार इसके क्रैश होने का डर बना हुआ है. कुछ दिन पहले ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने की तस्वीर सामने आयी थी. कहा गया था कि अनकंट्रोल हो गया. हालांकि इसका खंडन बाद में किया गया था.

कुछ इस तरह धंस गया पहिया
कुछ इस तरह धंस गया पहिया (चिराग पासवान ऑफिस)

उजियारपुर में चौथे चरण में मतदान : बता दें कि उजियारपुर में चौथे चरण में वोटिंग होगी. 13 मई को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसको लेकर लगातार नेताओं का दौरा हो रहा है. हर पार्टी के नेता चाह रहे हैं कि उनके उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हो.

ये भी पढ़ें :

Watch Video : क्या अमित शाह का हेलिकॉप्टर हवा में लड़खड़ाया? अचानक नीचे आया फिर भरी उड़ान - Amit Shah Helicopter

अमित शाह ने नित्यानंद राय को बताया जिगरी दोस्त, पूछा- 'विपक्षी नेताओं के पास करोड़ों कैश कहां से आते हैं' - Amit Shah In Samastipur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.