ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: कोलकाता एयरपोर्ट के बाद राजभवन को धमकी, अलर्ट पर पुलिस - Bomb threat at Raj Bhavan in Bengal

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 10:58 PM IST

BOMB THREAT AT RAJ BHAVAN IN BENGAL
कोलकाता में राजभवन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Bengal Raj Bhavan: पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय, राजभवन और भारतीय संग्रहालय को विस्फोटकों का उपयोग करके इमारतों को उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले. एसटीएफ और एंटी-राउडी स्क्वाड ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मंगलवार दोपहर विभिन्न स्थानों पर विस्फोटक रखे जाने का खतरा मंडराने लगा. राज्य सचिवालय, राजभवन, भारतीय संग्रहालय को विस्फोटकों का उपयोग करके इमारतों को उड़ाने की धमकी वाले ईमेल भेजे गए. धमकी भरा मेल मिलने के तुरंत बाद राजभवन और भारतीय संग्रहालय ने लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय से संपर्क किया. कोलकाता पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और एंटी-राउडी स्क्वाड के जासूस पहले ही जांच शुरू कर चुके हैं.

कोलकाता पुलिस के विशेष बलों ने पहले ही भारतीय संग्रहालय और राजभवन के पास तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इससे पहले धमकी भरा कॉल आया था कि कोलकाता एयरपोर्ट पर विस्फोटक रखे हुए हैं. इसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. संग्रहालय के साथ राजभवन में बम वाले मेल के संबंध में कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'जिस ई-मेल के जरिए यह धमकी भेजी गई है, उसका आईपी एड्रेस एंटी-राउडी के जासूस पहले से ही ट्रैक कर रहे हैं. इस घटना में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के जासूसों के अलावा कोलकाता पुलिस की साइबर सेल को भी जांच के दायरे में लाया गया है'.

केंद्रीय सेना के अधिकारी राजभवन के सामने और राजभवन के अंदर पहले से ही जमा हैं. कोलकाता पुलिस के खोजी कुत्ते लाए गए हैं. इसकी जांच की जा रही है कि कहीं कोई बम तो नहीं रखा गया है. साथ ही कोलकाता पुलिस की साइबर सेल के जासूसों ने इस घटना से जुड़े लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है.

हाल ही में फर्जी कॉल के कारण देश के कई हवाईअड्डों पर कई उड़ानें बाधित हुई हैं. सोमवार रात वाराणसी समेत देश के 30 हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला. इसके बाद से देश के लगभग सभी एयरपोर्ट परिसरों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. इससे पहले, कोलकाता एयरपोर्ट पर भी कई धमकी भरे मेल भेजे गए हैं. बाद में जांचकर्ताओं को पता चला कि उनमें से ज्यादातर 'फर्जी' थे, लेकिन इन घटनाओं के पीछे कौन लोग हैं, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है.

पढ़ें: दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चप्पे-चप्पे पर बम निरोधी दस्ते तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.