ETV Bharat / bharat

काराकाट सीट पर डटे रहेंगे पावर स्टार पवन सिंह, मां ने लिया नाम वापस - Karakat Lok Sabha Seat

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 3:43 PM IST

Updated : May 17, 2024, 3:53 PM IST

Karakat Lok Sabha Seat: काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मां ने अपना नाम वापस ले लिया है. दरअसल पवन सिंह के नामांकन रद्द होने की आशंका पर उनकी मां ने भी मंगलवार को नॉमिनेशन किया था.

काराकाट सीट पर डटे रहेंगे पावर स्टार पवन सिंह
काराकाट सीट पर डटे रहेंगे पावर स्टार पवन सिंह (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के काराकाट हॉट सीट पर बिहार ही नहीं देश भर के लोगों की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि इस सीट से भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता और पावर स्टार कहे कहे जाने पवन सिंह चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है. वहीं काराकाट सीट से पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है.

पवन सिंह की मां ने नाम लिया वापस: दरअसल इससे पहले ही पवन सिंह के करीबियों ने उनकी मां के नाम वापस लेने के संकेत दे दिए थे. पवन सिंह इस मुद्दे पर कुछ बोलने के बच रहे थे और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था. बता दें कि बीते 14 मई को भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने सासाराम के समाहरणालय में अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था.

काराकाट सीट पर डटे रहेंगे पावर स्टार: जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि अब पवन सिंह चुनावी मैदान छोड़ देंगे, जिस कारण पवन सिंह ने अपनी मां का नामांकन इस सीट पर कराया है. लेकिन इसी बीच पवन सिंह ने मीडिया के समक्ष खुद बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वह किसी भी कीमत पर काराकाट हॉट सीट से अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे.

काराकाट सीट पर डटे रहेंगे पावर स्टार पवन सिंह
काराकाट सीट पर डटे रहेंगे पावर स्टार पवन सिंह (ETV Bharat)

धुंआधार प्रचार कर रहे पवन सिंह: शुक्रवार को पवन सिंह के ही करीबियों ने दावा किया कि पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी काराकाट सीट से अपना नामांकन वापस ले सकती हैं और आखिरकार उनकी मां ने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में साफ है कि भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह काराकाट हॉट सीट पर चुनावी मैदान में डटे रहेंगे. अब वह नामांकन वापस नहीं लेंगे.

लोगों की उमड़ रही भीड़: वहीं पवन सिंह भी नामांकन के बाद से ही इलाके में धुआंधार चुनावी कैंपेनिंग कर रहे हैं.पवन सिंह की एक झलक पाने को लेकर उनकी सभा में जहां भीड़ जुट रही है, वहीं लोग सेल्फी लेने के लिए घंटों इंतजार करते दिख रहे हैं. बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि काराकाट का चुनावी ताज पवन सिंह के सर पर सजता है या नहीं.

त्रिकोणीय हुआ मुकाबला: गौरतलब है कि भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री के बाद काराकाट हॉट सीट पर चुनावी घमासान मचा है. एक तरफ जहां एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं, वहीं इंडिया महागठबंधन से राजाराम कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में पवन सिंह की एंट्री ने काराकाट हॉट सीट पर चुनाव त्रिकोणीय बना दिया है.

इसे भी पढ़ें-

पवन सिंह अड़ेंगे या छोड़ेंगे? उपेन्द्र कुशवाहा के लिए धुक-धुक, 3 बजे तक इंतजार कीजिए - Lok Sabha Election 2024

निर्दलीय कैंडिडेट पवन सिंह को बड़ी राहत, पर्चा नहीं हुआ खारिज, 'नौकरी वाली दीदी' का नामांकन रद्द - Karakat Lok Sabha Seat

Last Updated : May 17, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.