ETV Bharat / bharat

विधायक देवेन्द्र यादव को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में पहुंचा मामला

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2024, 10:46 PM IST

Bhilai MLA Devendra Yadav threat of murder: विधायक देवेन्द्र यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. मामले की जानकारी एक युवक ने इंस्टाग्राम पर वॉइस मैसेज भेजकर देवेंद्र यादव को जानकारी दी है. यह पूरा मामला पुलिस में पहुंच गया है.

Bhilai MLA Devendra Yadav threat of murder
विधायक देवेन्द्र यादव को मिली जान से मारने की धमकी

भिलाई: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है. दरअसल, इंस्टाग्राम में अंकित नाम के एक युवक ने मैसेज कर बताया कि शुभम नामक युवक आपके नाम की हत्या की सुपारी उसे देना चाहता है. वह काफी डर गया और इस मामले की जानकारी उन्हें इंस्टाग्राम में वॉइस मैसेज के माध्यम से दी है.

युवक ने मैसेज कर दी जानकारी: इस दौरान युवक ने इंस्टाग्राम में वॉइस मैसेज भी किया. उसने बताया कि, "वह पावर हाउस स्टेशन में शुभम से मिला. शुभम ने उसे 500 रुपए भी दिए है. साथ ही वहां की पुलिस वालों को भी दारू की बोतल दी है. उन्होंने और शुभम ने अंकित से कहा कि 200000 रुपये ले लो और और देवेंद्र यादव की हत्या कर दो. इन सारी बातों का दस्तावेज और वॉइस रिकॉर्डिंग एसपी कार्यालय में दे दिया गया है. इस मामले में पुलिस के पास शिकायत पहुंची है और पुलिस जांच में जुटी है. लेकिन अभी पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

विधायक देवेन्द्र यादव को मिली जान से मारने की धमकी
विधायक देवेन्द्र यादव को मिली जान से मारने की धमकी
विधायक देवेन्द्र यादव को मिली जान से मारने की धमकी
विधायक देवेन्द्र यादव को मिली जान से मारने की धमकी

आपत्तिजनक वीडियो के मामले में भी FIR के लिए आवेदन: चुनाव के दौरान विधायक देवेंद्र यादव के नाम से आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया जा रहा था. इस मामले में पहले भी शिकायत हो चुकी है. उसकी फोरेंसिक रिपोर्ट भी आ चुकी है. मामले में दोषियों के ऊपर एफआईआर कर आवेदन दिया गया है.आपत्तिजनक वीडियो मामले में भी FIR के लिए आवेदन किया गया है.

बता दें कि चुनाव के समय विधायक देवेंद्र यादव के नाम से आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया गया था. इस मामले में पहले भी शिकायत हो चुकी है. उसकी फोरेंसिक रिपोर्ट भी आ चुकी है. मामले में दोषियों के ऊपर FIR के लिए आवेदन दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में हाथी को करंट से मारने, शव को काटने और दफनाने के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी
प्रेमिका से ब्रेकअप कराने पर हत्या, डबल मर्डर की थी प्लानिंग, पढ़िए अंबिकापुर की खौफनाक मर्डर स्टोरी
सीएम से मिलने पहुंचे नक्सल पीड़ित परिवार, पुनर्वास योजना का लाभ देने की लगाई गुहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.