ETV Bharat / bharat

बेमेतरा के बिरनपुर कांड में 15 आरोपियों को मिली जमानत

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 10:49 PM IST

Bemetra Biranpur violence बेमेतरा के बिनरपुर अग्निकांड में 15 आरोपियों को कोर्ट से बेल मिली है. इस हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता अभी बीजेपी विधायक हैं. वो लगातार इस केस में इंसाफ की मांग करते रहे हैं.

Bemetra Biranpur violence accused get bail
बेमेतरा का बिरनपुर अग्निकांड
बेमेतरा का बिरनपुर अग्निकांड

बेमेतरा: 8 अप्रैल 2023 को बिरनपुर में दो गुटों में हुई हिंसा पर छत्तीसगढ़ में आज भी राजनीति जारी है. इस दिन 23 साल के एक युवक की हत्या उपद्रवियों की भीड़ ने कर दी थी. हत्या के तीन दिन बाद 11 अप्रैल को शक्तिघाट इलाके में पिता और पुत्र की हत्या बदमाशों ने की जवाबी रंजिश में कर दी. लंबी चली सुनवाई के बाद सोमवार को कोर्ट ने बिरनपुर हिंसा के 15 आरोपियों को जमानत दे दी है. जमानत मिलने के बाद जेल के बाहर बड़ी संख्या में जमानत पर छोड़े जाने वाले लोगों के परिजन पहुंच गए.

बिरनपुर हिंसा केस में 15 को मिली जमानत: करीब दस महीने पहले हुए बिरनपुर हिंसा कांड में सुनवाई के बाद कोर्ट से 15 आरोपियों को जमानत मिल गई. इससे पहले इस केस में 8 लोगों दोष मुक्त हो चुके हैं जबकि दो और लोगों को पहले ही कोर्ट से जमानत मिली चुकी है. हिंसा कांंड के आरोपी जब जेल से रिहा हुए तो जेल के बाहर पहले से ही छूटने वालों के परिजन और साजा विधायक मौजूद थे. साजा विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि ये इंसाफ की जीत है. जेल से छूटने वाले युवाओं का अभिनंदन है.

क्या हुआ था बिरनपुर में: पुलिस की दर्ज रिपोर्ट में पहले स्कूली बच्चों के बीच विवाद की घटना सामने आई थी. बच्चों के झगड़े को सुलझाने के चक्कर में बड़े लोग उसमें कूद पड़े. विवाद बढ़ा और उसमें एक युवक की हत्या कुछ लोगों ने कर दी. युवक की हत्या के महज तीन दिन बाद ही गांव से दूर सुनसान इलाके में पिता पुत्र की लाश मिली. शव को चोट के निशान होने के चलते परिजनों ने हत्या का शक जताया. दो लोगों की लाश मिलने के बाद हिंसा भड़क गई. पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए पूरे इलाके में धारा 144 लगाई.

जानिए कौन है ईश्वर साहू, जिसने मंत्री को चुनाव में हराया, बिरनपुर हिंसा में मारा गया था जवान बेटा
Bemetara Saja Election 2023 : साजा से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव अधिकारी ने थमाया नोटिस
Biranpur Violence Issue In CG Elections: बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू ने अमित शाह के बयान का किया समर्थन, रविंद्र चौबे पर लगाया इंसाफ नहीं देने का आरोप

बेमेतरा का बिरनपुर अग्निकांड

बेमेतरा: 8 अप्रैल 2023 को बिरनपुर में दो गुटों में हुई हिंसा पर छत्तीसगढ़ में आज भी राजनीति जारी है. इस दिन 23 साल के एक युवक की हत्या उपद्रवियों की भीड़ ने कर दी थी. हत्या के तीन दिन बाद 11 अप्रैल को शक्तिघाट इलाके में पिता और पुत्र की हत्या बदमाशों ने की जवाबी रंजिश में कर दी. लंबी चली सुनवाई के बाद सोमवार को कोर्ट ने बिरनपुर हिंसा के 15 आरोपियों को जमानत दे दी है. जमानत मिलने के बाद जेल के बाहर बड़ी संख्या में जमानत पर छोड़े जाने वाले लोगों के परिजन पहुंच गए.

बिरनपुर हिंसा केस में 15 को मिली जमानत: करीब दस महीने पहले हुए बिरनपुर हिंसा कांड में सुनवाई के बाद कोर्ट से 15 आरोपियों को जमानत मिल गई. इससे पहले इस केस में 8 लोगों दोष मुक्त हो चुके हैं जबकि दो और लोगों को पहले ही कोर्ट से जमानत मिली चुकी है. हिंसा कांंड के आरोपी जब जेल से रिहा हुए तो जेल के बाहर पहले से ही छूटने वालों के परिजन और साजा विधायक मौजूद थे. साजा विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि ये इंसाफ की जीत है. जेल से छूटने वाले युवाओं का अभिनंदन है.

क्या हुआ था बिरनपुर में: पुलिस की दर्ज रिपोर्ट में पहले स्कूली बच्चों के बीच विवाद की घटना सामने आई थी. बच्चों के झगड़े को सुलझाने के चक्कर में बड़े लोग उसमें कूद पड़े. विवाद बढ़ा और उसमें एक युवक की हत्या कुछ लोगों ने कर दी. युवक की हत्या के महज तीन दिन बाद ही गांव से दूर सुनसान इलाके में पिता पुत्र की लाश मिली. शव को चोट के निशान होने के चलते परिजनों ने हत्या का शक जताया. दो लोगों की लाश मिलने के बाद हिंसा भड़क गई. पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए पूरे इलाके में धारा 144 लगाई.

जानिए कौन है ईश्वर साहू, जिसने मंत्री को चुनाव में हराया, बिरनपुर हिंसा में मारा गया था जवान बेटा
Bemetara Saja Election 2023 : साजा से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव अधिकारी ने थमाया नोटिस
Biranpur Violence Issue In CG Elections: बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू ने अमित शाह के बयान का किया समर्थन, रविंद्र चौबे पर लगाया इंसाफ नहीं देने का आरोप
Last Updated : Feb 12, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.