ETV Bharat / bharat

'अग्रणी भारत' से 'टाइगर हिल' तक : बीटिंग रिट्रीट में बैंड ने भारतीय धुनों से मोह लिया मन

author img

By PTI

Published : Jan 29, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 10:10 PM IST

Beating Retreat ceremony : दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया गया. सैन्य और अर्धसैनिक बैंडों की धुनों से रायसीना हिल्स गूंज उठा. बीटिंग रिट्रीट में बैंड ने भारतीय धुनों से मन मोह लिया.

Beating Retreat ceremony
आर्मी बैंड की धुनों से गूंजी रायसीना हिल्स

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान रायसीना हिल्स पर सामूहिक बैंड के 'शंखनाद' से लेकर नौसेना के मधुर 'मिशन चंद्रयान' की धुनें गूंजती रहीं.

विजय चौक पर आयोजित यह भव्य कार्यक्रम गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख - जनरल मनोज पांडे, एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी और एडमिरल आर. हरि कुमार - भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. आम जनता भी इस शानदार समारोह को देखने पहुंची. समारोह शाम करीब सवा पांच बजे शुरू हुआ.

राष्ट्रपति मुर्मू पारंपरिक 'बग्गी' में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं. इससे समारोह का पुराने दौर का आकर्षण लौट आया, जिसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी.

इस शानदार समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड के 'शंखनाद' से हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. रायसीना हिल्स सैन्य और अर्धसैनिक बैंड द्वारा बजाई गई मनमोहक और थिरकाने वाली भारतीय धुनों की ध्वनि से गूंज उठा.

इसके बाद पाइप एंड ड्रम बैंड द्वारा 'वीर भारत', 'केसरिया बाना' और 'देशों का सरताज भारत' जैसी धुनें बजाई गईं. उन्होंने 'चक्रव्यूह' और 'वसुधैव कुटुम्बकम' से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

  • #WATCH | Beating Retreat ceremony underway at Vijay Chowk in Delhi.

    President Droupadi Murmu, Vice President Jagdeep Dhankhar, Prime Minister Narendra Modi and others present at the ceremony. pic.twitter.com/NCZvK740l6

    — ANI (@ANI) January 29, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएपीएफ बैंड ने अन्य धुनों के बीच 'भारत के जवान' और 'विजय भारत' भी बजाया. युवा और बुजुर्गों समेत तमाम दर्शकों ने बैंड के प्रस्तुति पर खुशी मनाई और समारोह के अंत में कई लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए. इसके बाद भारतीय वायु सेना के बैंड ने 'स्वदेशी', 'रेजॉइस इन रायसीना' और 'टाइगर हिल' जैसी धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कुछ सदस्यों ने रोशनी से सजे वाद्य उपकरण ले रखे थे जो कभी-कभी तिरंगे की थीम में चमकते थे. 'रघुपति राघव राजा राम' की धुन ने दर्शकों को प्रभावित किया. इसके बाद दर्शकों को भारतीय नौसेना बैंड द्वारा बजाई गई 'आईएनएस विक्रांत', 'एकला चलो रे', 'समुद्र दर्शक', 'मिशन चंद्रयान', 'जय भारती' और 'हम तैयार हैं' जैसी शानदार धुनें सुनाई गईं. एक बांसुरीवादक के नेतृत्व में 'अग्रणी भारत' की धुन दिल को छू लेने वाली थी. यह कार्यक्रम 'सारे जहां से अच्छा' की बेहद लोकप्रिय धुन के साथ संपन्न हुआ. शाम को रायसीना हिल्स परिसर जीवंत रंगों की रोशनी से चकाचौंध नजर आया.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jan 29, 2024, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.