ETV Bharat / bharat

31 भारतीय धुनों से गूंजेगा बीटिंग रिट्रीट समारोह

author img

By IANS

Published : Jan 28, 2024, 6:28 PM IST

31 Indian tunes at Beating Retreat : इस बार के बीटिंग रिट्रीटिंग समारोह में कुल 31 भारतीय धुनों का प्रयोग किया जाएगा. सोमवार को बीटिंग रिट्रीटिंग समारोह है.

beating retreat
बीटिंग रिट्रीट

नई दिल्ली : रायसीना हिल्स का ऐतिहासिक विजय चौक 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीटिंग समारोह के दौरान 31 भारतीय धुनों का गवाह बनेगा, जो 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा. बीटिंग रिट्रीट की शुरुआत 1950 के दशक में हुई जब भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट्स ने सामूहिक बैंड द्वारा प्रदर्शन के अनूठे समारोह को स्वदेशी रूप से विकसित किया.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 'बीटिंग रिट्रीट' सदियों पुरानी सैन्य परंपरा का प्रतीक है. रिट्रीट बजने पर सैनिक लड़ना बंद कर देते थे, अपने हथियार रख लेते थे, युद्ध के मैदान से हट जाते थे और सूर्यास्त के समय शिविरों में लौट आते थे. मंत्रालय ने कहा, ''रंगों और मानकों को ढक दिया जाता था और झंडे उतार दिए जाते थे. यह समारोह बीते समय की पुरानी यादें ताजा करता है.''

इसमें कहा गया है कि भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के म्यूजिक बैंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी के सामने 31 मनमोहक भारतीय धुनें बजाएंगे. मंत्रालय ने कहा, ''समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड की 'शंखनाद' धुन से होगी, जिसके बाद पाइप्स और ड्रम बैंड द्वारा 'वीर भारत', 'संगम दूर', 'देशों का सरताज भारत', 'भागीरथी' और 'अर्जुन' जैसी मनमोहक धुनें पेश की जाएंगी। सीएपीएफ बैंड 'भारत के जवान' और 'विजय भारत' बजाएंगे.''

मंत्रालय ने कहा कि 'टाइगर हिल', 'रेजॉइस इन रायसीना' और 'स्वदेशी' भारतीय वायु सेना के बैंड द्वारा बजाई जाने वाली धुनों में से हैं. जबकि दर्शक भारतीय नौसेना बैंड को 'आईएनएस विक्रांत', 'मिशन चंद्रयान', 'जय भारती' और 'हम तैयार हैं' सहित कई धुनें बजाते हुए देखेंगे.

मंत्रालय ने कहा, "इसके बाद भारतीय सेना का बैंड 'फौलाद का जिगर', 'अग्निवीर', 'कारगिल 1999', 'ताकत वतन' जैसे अन्य गाने बजाएगा." इसमें कहा गया है कि इसके बाद सामूहिक बैंड 'कदम कदम बढ़ाए जा', 'ऐ मेरे वतन के लोगों' और 'ड्रमर्स कॉल' की धुनें बजाएंगे. मंत्रालय ने कहा, "यह कार्यक्रम 'सारे जहां से अच्छा' की लोकप्रिय धुन के साथ समाप्त होगा."

ये भी पढ़ें : विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन, रिहर्सल देखने पहुंचे लोगों में दिखा उत्साह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.