ETV Bharat / bharat

भाजपा ने सुभाष तंबोलिया को मैदान में उतारा, कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान बाकी - Rajasthan By Election

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 6:13 PM IST

Rajasthan By Election
Rajasthan By Election

Bagidora By Election 2024, राजस्थान में बागीदौरा विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. भाजपा ने यहां से सुभाष तंबोलिया को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान बाकी है.

बांसवाड़ा. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा. दक्षिणी राजस्थान के बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. इसके लिए भाजपा ने शुक्रवार को अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया. भाजपा ने सुभाष तंबोलिया को यहां से प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान बाकी है. यह विधानसभा सीट महेंद्रजीत सिंह मालवीय के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी.

बता दें कि कुछ दिन हो पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए भाजपा ज्वाइन की थी. इसके बाद उन्हें डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट से भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. महेंद्रजीत सिंह के भाजपा ज्वाइन करने के दौरान सुभाष तंबोलिया ने भी बीजेपी ज्वाइन की थी, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल, कांग्रेस की ओर से अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है. इस सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि परिणाम 4 जून को घोषित होंगे.

पढ़ें : Rajasthan By Election : राज्य की बागीदौरा सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान, 4 जून को आएंगे परिणाम

मालवीय के करीबी को मिला टिकट : गांगड़तलाई क्षेत्र के पूर्व प्रधान सुभाष तंबोलिया को बागीदौरा से विधायक रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय का करीबी माना जाता है. उनकी पत्नी शिक्षक हैं और क्षेत्र में ही कार्यरत हैं, जबकि उनके एक भाई पंचायत में सरपंच हैं. वहीं, एक भाई एमबीबीएस करने के बाद डॉक्टर बने और उनके ही क्षेत्र में कार्यरत हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशी कृष्णा कटारा कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय से हार गईं थीं, जबकि इसके पिछले विधानसभा चुनाव में हेमराज गरासिया भी मालवीय से हार गए थे. तंबोलिया बी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.

BJP CANDIDATE SUBHASH TAMBOLIA
बीजेपी ने मालवीया के करीबी पूर्व प्रधान सुभाष तंबोलिया को उतारा...

मालवीय ने दिया था बड़ा बयान : मालवीय ने कहा था कि पूरी कांग्रेस ही भारतीय जनता पार्टी में विलय हो गई. सभी चुनौतियों को पार करते हुए इस सीट को हम जीतेंगे. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें देखना चाहिए कि कितने लोगों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ा है. हम लोग विकास के साथ हैं और विकास की संभावनाएं भारतीय जनता पार्टी में हैं. विकास के लिए वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वह विकास का काम करेंगे. मालवीय ने कहा था कि जो विकास के काम डूंगरपुर-बांसवाड़ा में नहीं हुए हैं, फिर मोदी सरकार बनने पर जल्द से जल्द उन्हें पूरा किया जाएगा.

Last Updated :Mar 29, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.