ETV Bharat / bharat

बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने अमित शाह से मुलाकात की, क्या भाजपा में होंगी शामिल? - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 8:12 PM IST

बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. कयास लगाए जाने लग रहे हैं कि श्रीकला भाजपा का दामन थाम सकती हैं

श्रीकला सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात.
श्रीकला सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात. (Photo Credit: Shrikala twitter)

जौनपुरः बसपा से पत्नी श्रीकला का टिकट कटने के बाद बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की भाजपा की तरफ झुकाव बढ़ता जा रहा है. अब जौनपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. जिसकी तस्वीर अपने X पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा है कि शिष्टाचार मुलाकात की है. फोटो में दिख रहा है कि श्रीकला अमित शाह को बुके देती नजर आ रही हैं.

बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ सिकरारा के आझुराय इंटर कॉलेज के परिसर में बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने अपने समर्थकों से भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह को वोट करने की अपील की थी. इसी के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह भाजपा में शामिल हो सकती हैं. अब गृह मंत्री अमित शाह के साथ श्रीकला सिंह की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीकला जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकती हैं.

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी ने श्रीकला को जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था. श्रीकला जोर-शोर से प्रचार में लगी भी हुई थीं और भाजपा पर हमलावर थी. इसी बीच धनंजय सिंह को जमानत मिल गई और नामांकन के आखिरी दिनों में बसपा ने श्रीकला की जगह वर्तमान सांसद को टिकट दे दिया. इसके बाद जहां बसपा की ओर से कहा गया कि धनंजय सिंह ने खुद चुनाव से पीछे हटने की बात कही थी, इसलिए टिकट बदला गया. वहीं, धनंजय सिंह टिकट काटने का आरोप बसपा पर लगाया था.

इसे भी पढ़ें-पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया BJP को समर्थन का ऐलान, बोले- प्रदेश में चल रही अच्छी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.