ETV Bharat / bharat

बिहार में हैवानियत, प्रेग्नेंट महिला को सूदखोर ने घसीटा, बुलेट चढ़ाकर मारने की कोशिश - Attempt to rape in Muzaffarpur

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 5:10 PM IST

Updated : May 14, 2024, 5:28 PM IST

Molestation in Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सूदखोर हैवानियत पर उतर आया. उसने इंसानियत की सारी मर्यादा लांघकर राक्षस बन गया. जब पीड़ित महिला ने उसकी बदनीयती का विरोध किया तो उसने न सिर्फ पीटा बल्कि गर्भवती महिला के पेट पर अपनी बुलेट बाइक चढ़ाकर उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मार डाला. स्थानीय लोग जब तक आते वो पीड़िता और उसके 2 साल के बेटे को बेदम कर चुका था.

कर्जदार महिला से शर्मनाक हरकत
कर्जदार महिला से शर्मनाक हरकत (Etv Bharat)

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कर्जदार गर्भवती महिला से रेप की कोशिश की गई. सूदखोर ने कहा की उसे वह खुश कर देगी तो ब्याज का पैसा माफ कर देगा. इसके बाद उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. उसके कपड़े फाड़ दिया. प्राइवेट पार्ट को टच करने लगा. महिला ने विरोध किया. इसपर आरोपी ने बुलेट बाइक पेट पर चढ़ा दी. मामला पानापुर थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव का है. जहां कर्जदार महिला के साथ शर्मनाक हरकत की गई.

कर्जदार महिला से शर्मनाक हरकत : इस घटना को लेकर पीड़िता ने पानापुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. पीड़िता ने गांव के सूदखोर से एक हजार रुपए कर्ज लिये थे. एफआईआर में उसने पुलिस को बताया है कि वह घर में काम कर रही थी. इसी दौरान सूदखोर अचानक से घर पर आ गया. कहा कि एक हजार का दो हजार रुपए लौटा दिए हो, ब्याज बकाया है. मुझे खुश कर दोगी तो ब्याज नहीं लगेगा. वह महिला को अकेली पाकर उसकी इज्जत पर हाथ डालते हुए रेप करने की कोशिश की. उसके कपड़े फाड़ दिये. उसने विनती की, लेकिन वह हैवानियत पर उतर गया था.

सूदखोर ने पीटा रेप की कोशिश : महिला ने अस्मत बचाने के लिए विरोध कर दिया. इस पर उसे घर से घसीटते हुए बाहर निकालकर सूदखोर ने पहले जमकर पीटा, फिर गर्भवती महिला के पेट पर अपनी बुलेट बाइक चढ़ा दी. दो साल का बच्चा मार खा रही मां से लिपट गया तो उसे भी उठाकर पटक दिया. महिला का गर्भपात हो गया, वह जमीन पर ही बेहोश पड़ी रही.

स्थानीय लोगों ने कराया भर्ती : मौके पर स्थानीय ग्रामीण भी पहुंच गए. जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला. परिजन ने महिला को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. इलाज कराने के बाद महिला ने पानापुर ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है. पानापुर थानेदार अभिषेक कुमार का कहना है कि ''प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.''

ये भी पढ़ें-

Last Updated :May 14, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.