ETV Bharat / bharat

अरविंद केजरीवाल की जमानत के फैसले का गहलोत ने किया स्वागत, हेमंत सोरेन को दी ये सलाह - Gehlot Statement On Kejriwal Bail

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 6:09 PM IST

Gehlot Statement On Kejriwal Bail, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत के फैसले का राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया है. उन्होंने इस फैसले का असर चुनाव पर भी पड़ने की बात कही.

Gehlot Statement On Kejriwal Bail
केजरीवाल की जमानत का गहलोत ने किया स्वागत, हेमंत सोरेन को दी सलाह (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमानत मंजूर करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में इसका असर होने का भी दावा किया है. साथ ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने की सलाह दी है.

गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 'अरविंद केजरीवाल को जमानत देने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. ईडी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए संजय राउत, संजय सिंह समेत तमाम राजनीतिक लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल सके और उनका काफी समय जेल में व्यर्थ हुआ. चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट का फैसला चुनाव में लेवल प्लेयिंग फील्ड देने वाला है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सुप्रीम कोर्ट जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- मोदी की गारंटी बनेगी भाजपा की हार की वजह - Ashok Gehlot Big Statement

बयानों में भी केजरीवाल, सोरेन का जिक्र : दरअसल, अशोक गहलोत लोकसभा चुनाव के दौरान कमोबेश अपने हर बयान में अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का जिक्र भाजपा सरकार पर निशाना साधने के लिए करते हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा कि देश में हालात खराब है. लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग कर इन्हें कमजोर किया जा रहा है और जांच एजेंसियों का प्रयोग विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.