ETV Bharat / bharat

गहलोत की भविष्यवाणी, मोदी की गारंटी बनेगी भाजपा के हार का कारण - Ashok Gehlot Big Statement

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 3:44 PM IST

Updated : May 10, 2024, 8:03 PM IST

Ashok Gehlot Big Statement, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. गहलोत ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कहीं भाजपा का नाम नहीं है, सिर्फ नरेंद्र मोदी की ब्रांडिंग हो रही है. ऐसे में इस बार भाजपा लोकसभा चुनाव हारने जा रही है और वो भी मोदी की गारंटी की वजह से.

Ashok Gehlot Big Statement
अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर हमला (ETV BHARAT JAIPUR)

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रतिष्ठा से जुड़ी अमेठी सीट के सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार की भविष्यवाणी कर दी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के बयानों में उनकी बौखलाहट झलक रही है. इससे लगता है कि वे चुनाव हार रहे हैं. इसका प्रमुख कारण है कि इस बार भाजपा का नाम ही नहीं है, सिर्फ मोदी की गारंटियों को भुनाया जा रहा है.

अमेठी के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि लगता है कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने गलती कर दी. उन्होंने चुनाव से पहले यह साफ कर दिया कि चुनाव सिर्फ मोदी के नाम पर होगा. अबकी बार फिर मोदी सरकार और मोदी की गारंटी के नाम पर चुनाव होगा. किसी सांसद का नाम नहीं आएगा. पूरे देश में जो ब्रांडिंग हो रही है. उसमें भाजपा तक का का नाम नहीं है. सिर्फ मोदी की गारंटी है. यही इनकी हार का सबसे बड़ा कारण बनेगा.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस ने बघेल और गहलोत को सौंपी रायबरेली-अमेठी की जिम्मेदारी, क्या बचा पाएंगे पारिवारिक गढ़? - Congress In Raebareli And Amethi

जा रही भाजपा सरकार : उन्होंने कहा कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी उन पर हमला करते थे कि अब कभी सीएम नहीं बनूंगा. वो भविष्यवाणी कर रहे थे, लेकिन मैं भविष्यवाणी नहीं कर रहा हूं, जो अभी चुनाव में दिख रहा है, वो बता रहा हूं कि जिस तरह पीएम मोदी कभी हमारे चुनावी घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग से जोड़ते हैं. ऐसा लग रहा है कि भाजपा सरकार जा रही है. कभी पाकिस्तान लाते हैं, कभी मंगलसूत्र लाते हैं और कभी कहते हैं कि आपके दो भैंस है तो कांग्रेस एक भैंस लेकर उनको दे देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं. यह क्या बयान हुआ.

अंबानी-अडानी का नाम लेकर इतिहास रच दिया : अशोक गहलोत ने कहा कि अब पीएम मोदी ने अडानी और अंबानी का नाम लेकर इतिहास बना दिया है. पूरा देश हंस रहा है और गुस्से में भी है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वे ऐसा क्यों बोले. भाजपा वाले भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस पर क्या कमेंट करें. पीएम अंबानी-अडानी पर सीधा आरोप लगा रहे हैं कि कालाधन बोरे और टैंपो में भर भरके कांग्रेस को दिए. इसलिए राहुल गांधी ने उनके ऊपर अटैक करना बंद कर दिया है. जिस दिन मोदी ने यह बात कही राहुल गांधी ने उस दिन भी कहीं अंबानी-अडानी का नाम लिया होगा. उनका तो चुनावी मुद्दा ही यही है कि आपने 22 उद्योगपतियों को 70 फीसदी लोगों के बराबर धन सौंप दिया. उनका 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया.

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी के बयान पर गहलोत का पलटवार, कहा- वे ये भी बताएं आज से पहले नोटों के बोरे कहां होते थे खाली - Gehlot Targeted PM Modi

माहौल बनाकर स्मृति ने चुनाव जीता : अशोक गहलोत ने अमेठी सीट को लेकर कहा कि 2014 में स्मृति ईरानी वहां से चुनाव हार गई थी. उसके बाद पांच साल झूठे वादे और भ्रम फैलाकर माहौल बनाया. वे सफल हो गई और 2019 में भ्रम फैलाकर चुनाव जीत गई, लेकिन उसके बाद लोगों को राहुल गांधी की याद आने लगी. गहलोत ने कहा कि वे अमेठी में लगातार संपर्क में हैं. प्रियंका गांधी ने वहां कमान संभाल रखी है. हम अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं.

Last Updated : May 10, 2024, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.