ETV Bharat / bharat

आरा सिविल कोर्ट के बाहर फायरिंग, कैंपस के पास बुजुर्ग को मारी गोली

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 4:06 PM IST

आरा सिविल कोर्ट के बाहर फायरिंग
आरा सिविल कोर्ट के बाहर फायरिंग

Ara Court Firing: आरा सिविल कोर्ट के गेट पर आज दोपहर 1 बजे के करीब आचानक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना उस वक्त हुई, जब एक बुजुर्ग को सुनवाई के लिए कोर्ट लाया जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

आरा कोर्ट कैंपस के बाहर फायरिंग

आराः बिहार के आरा सिविल कोर्ट के बाहर अपराधियों ने पेशी के लिए आए एक बुजुर्ग को गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बुजुर्ग को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

आरा सिविल कोर्ट के बाहर फायरिंग : पुलिस के मुताबिक, घायल बुजुर्ग उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के 62 वर्षीय गोपाल चौधरी हैं, जो पूर्व में एक हत्या मामले में नामजद आरोपी हैं. बताया जाता है कि कोर्ट में केस की तारीख के दौरान वो सिविल कोर्ट आए हुए थे, उसी दौरान अचानक उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.

आरा सिविल कोर्ट के बाहर फायरिंग
आरा सिविल कोर्ट के बाहर फायरिंग

बदमाशों ने बुजुर्ग को मारी गोली : घटना नगर थाना क्षेत्र के रमना मैदान के पास आरा सिविल कोर्ट के सामने हुई. घायल गोपाल चौधरी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर भोजपुर एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं और मामले की छानबीन में जुटे हैं. दिनदहाड़े हुई घटना से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 5 राउंड फायरिंग हुई.

कैंपस के पास बुजुर्ग को मारी गोली
कैंपस के पास बुजुर्ग को मारी गोली

''बदमाशों ने बुजुर्ग को कोर्ट के बाहर गोली मारी है. निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. बुजुर्ग खतरे से बाहर है. अभियुक्तों की पहचान हो गई है. एक की पहचान मनीष के रूप में हुई है. रंजीत और बूटन चौधरी की आपसी लड़ाई में ये गोली चली है. कोर्ट के बाहर गोली चलने के बाद एक सिपाही अपराधियों के पीछे दौड़ा लेकिन वो भीड़ का फायदा उठा कर भाग गया. दो आरोपियों की पहचान हुई है बहुत जल्द गिरफ्तार किया जायगा.'' - प्रमोद यादव, एसपी

फायरिंग में जख्मी बुजुर्ग
फायरिंग में जख्मी बुजुर्ग

''आज कोर्ट में तारीख थी, हत्या के मामले में हमारा नाम दिया गया है. इसी सिलसिले में कोर्ट आए थे. जैसे ही कोर्ट के बाहर पहुंचे 4-5 लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी और भाग गए.'' - बुजुर्ग गोपाल चौधरी का बेटा

बुजुर्ग पर किसने चलाई गोली? : बता दें कि आरोपों के मुताबिक, साल 2016 में बूटन चौधरी ने रंजीत चौधरी के भाई की हत्या की थी. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव बुजुर्ग गोपाल चौधरी रंजीत चौधरी के भाई की हत्या में आरोपी हैं.

ये भी पढ़ें :-

Bihar Court Firing : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए दो कैदी को मारी गोली

Murder In Saharsa : सहरसा कोर्ट में फायरिंग, पेशी पर आए कैदी की गोली मार कर हत्या

Last Updated :Feb 29, 2024, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.