ETV Bharat / bharat

विरोध के बीच एक देश एक चुनाव उच्च स्तरीय समिति की बैठक आज, ममता नहीं होंगी शामिल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 12:26 PM IST

One Nation One Election: ममता बनर्जी ने आज होने वाली उच्च स्तरीय बैठक से दूरी बनाई है. उन्होंने पिछले महीने एक लेटर भी लिखा था, जिसके जरिए उन्होंने अपनी बात रखी थी.

One Nation One Election panel meet
एक देश एक चुनाव उच्च स्तरीय समिति की बैठक आज

नई दिल्ली: 'एक देश एक चुनाव' को लेकर आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक शाम करीब पांच बजे जोधपुर हाउस में होगी. वहीं, यह बैठक कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के विरोध के बीच होगी. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी. 8 फरवरी को राज्य का बजट पेश होना है, इस वजह से ममता बनर्जी ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है. पार्टी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय उनकी जगह बैठक में हिस्सा लेंगे.

इससे पहले देश में एक साथ चुनाव की अवधारणा से असहमति जताते हुए ममता बनर्जी ने पिछले महीने उच्च स्तरीय समिति को एक लेटर भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह देश की संवैधानिक व्यवस्था की बुनियादी संरचना के विरुद्ध होगा.

बता दें, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व वाली समिति को मौजूदा संवैधानिक ढांचे को ध्यान में रखते हुए लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगरपालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने की गुंजाइश का पता लगाने और सिफारिशें पेश करने के लिए कहा गया है.

वहीं, सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह शामिल होंगे. इससे पहले करीब 46 राजनीतिक पार्टियों से सुझाव मांगे गए थे, जिनमें से 17 दलों ने अपने जवाब दे दिए हैं. दूसरी तरफ इस छह सदस्यीय समिति को पहले ही जनता से लगभग 21 हजार सुझाव मिले हैं, जिनमें से 81 फीसदी ने देश में एक साथ चुनाव कराने को स्वीकार किया है.

पिछले महीने की 5 तारीख को एक साथ चुनाव कराने के लिए मौजूदा कानूनी और प्रशासनिक ढांचे में बदलाव करने के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे गए थे, इसके लिए एक सार्वजनिक नोटिस भी जारी की गई थी. बता दें, पिछले साल यह उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था.

पढ़ें: हम 'एक देश, एक चुनाव' की अवधारणा से असहमत : ममता बनर्जी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.