ETV Bharat / bharat

12 दिन में 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन, केदारनाथ धाम में उमड़ रहा आस्था का सैलाब - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 10:14 PM IST

Updated : May 21, 2024, 11:05 PM IST

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 सरकार और प्रशासन की उम्मीद से ऊपर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड चारधाम में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. 12 दिनों के अंदर चारों धामों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 8 लाख के पार पहुंच चुकी है.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 (PHOTO- ETV Bharat GRAPHICS)

देहरादून: गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही 10 मई से चारधाम यात्रा 2024 की शुरुआत हुई थी. वहीं, 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे. इसके बाद से ही तीर्थयात्रियों में चारधाम यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने से होटल व्यवसायी और अन्य कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए है. तीर्थयात्रियों की चहल पहल से पूरे यात्रा मार्ग पर रौनक बनी हुई है. अभी तक 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से आंकड़े जारी किए गए हैं.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 21 मई मंगलवार को बाबा केदार के दर पर 38,682 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 25,586 पुरुष, 12,458 महिलाएं और 638 बच्चे है. 10 मई से अभी तक 3,57,875 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 21 मई मंगलवार को 18,685 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 11,051 महिला 6718 और बच्चे 916 हैं. अभी तक कुल 1,58,341 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 21 मई मंगलवार को 12,461 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 6576 पुरुष और 5686 महिलाएं और 199 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 1,38,238 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 21 मई मंगलवार को 13,290 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 6182 पुरुष, 6887 महिलाएं और 221 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 1,51,827 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 21 मई मंगलवार को 83,118 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 8,06,263 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

Last Updated : May 21, 2024, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.