ETV Bharat / bharat

गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में अभीतक 79 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन, बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुले - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 11, 2024, 10:01 PM IST

Updated : May 12, 2024, 6:57 AM IST

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 सरकार और प्रशासन की उम्मीद के मुताबिक बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड चारधाम में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है. दो दिनों के अंदर गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में करीब 79 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन किए. आज बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं.

Uttarakhand Chardham 2024
उत्तराखंड चारधाम 2024 (ETV Bharat)

देहरादून: गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही दस मई को चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है. वहीं, कल 12 मई रविवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इस बार भी तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है. दोनों दिनों के अंदर तीन धामों गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसके हिसाब से 79 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने तीनों धामों में अभीतक दर्शन किए है.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के प्रथम धाम यमुनोत्री की बात की जाए तो आज 11 मई शनिवार को 8009 भक्तों ने यमुना मैया के दर्शन किए. वहीं दो दिनों के अंदर 20202 श्रद्धालु यमुनोत्री पहुंचे, जिसमें से 10172 पुरुष, 9597 महिलाएं और 433 बच्चे है.

गंगोत्री धाम: उत्तराखंड के दूसरे धाम गंगोत्री में आज 11 मई को 5003 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए. वहीं दो दिनों में कुल 7406 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचे, जिसमें से 4337 पुरुष और 2810 महिलाएं व 221 बच्चे है. दोनों धामों की बात की जाए तो कुल 27608 श्रद्धालुओं ने मां यमुनोत्री और मां गंगोत्री के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम: उत्तराखंड के तीसरे धाम केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 11 मई शनिवार को बाबा केदार के दर पर 22599 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. दोनों की कुल आंकडे़ की बात करें तो 51629 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे है, जिसमें से 14625 पुरुष, 7716 महिलाएं और 256 बच्चे है. इस आंकड़े में दो विदेशी महिलाएं भी शामिल है.

बदरीनाथ धाम: उत्तराखंड के चौथे धाम बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खोल दिए गए हैं. इस मौके पर बदरीनाथ धाम के मुख्य मंदिर को 14 क्विंटल फूलों से सजाया गया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 12, 2024, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.