ETV Bharat / bharat

NEET UG 2024: सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप में जारी किए दिशा निर्देश, कैंडिडेट्स को करनी होगी इन 7 नियमों की पालना - NEET UG 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 2:28 PM IST

NEET UG 2024, NTA ने NEET के लिए सिटी इनफॉरमेशन स्लिप जारी की है. इसके आधार पर कैंडिडेट्स को उनके परीक्षा शहर की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही परीक्षा में प्रवेश के सात नियम भी इसमें अभ्यर्थियों के लिए जारी किए गए हैं. इन सात नियमों की अवहेलना करने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

NEET UG 2024
GUIDELINES ISSUED BY NTA

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एक्जाम (NEET UG 2024) के लिए सिटी इनफॉरमेशन स्लिप जारी कर दी गई है. इस सिटी इनफॉरमेशन स्लिप के आधार पर कैंडिडेट्स को उनके परीक्षा शहर की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही परीक्षा में प्रवेश के सात नियम भी इसमें अभ्यर्थियों के लिए जारी किए गए हैं. इन सात नियमों की अवहेलना करने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सिटी इनफॉरमेशन स्लिप में पहली बार इतने दिशा-निर्देश विद्यार्थियों के लिए दिए गए हैं, जबकि ये सारे दिशा निर्देश एग्जाम के 2 से 3 दिन पहले जारी होने वाले एडमिट कार्ड में दिए जाते थे. सभी अभ्यर्थियों को इन दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी.

इसे भी पढ़ें : NTA ने जारी की सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, एग्जाम के 2 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड - NEET UG 2024

एक्सपर्ट मिश्रा का यह भी कहना है कि बीते साल जहां बॉयज कैंडिडेट्स को कोटा के बाहर के सेंटर दिए गए थे. साथ ही अधिकांश गर्ल्स कैंडिडेट को ही कोटा के सेंटर अलॉट हुए थे. हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ है. बॉयज कैंडिडेट्स को भी उनकी प्राथमिकता के अनुसार कोटा सेंटर दिया गया है. इसके साथ ही एक्सपर्ट मिश्रा ने बताया कि कैंडिडेट को फोटोग्राफ कलेक्शन का एक मौका और दिया गया है. कैंडिडेट 25 अप्रैल सुबह 7:00 बजे से 26 अप्रैल रात 11:59 तक अपने फोटो को अपडेट कर सकेंगे.

ये है सात नियम, जिनकी पालना करने पर ही मिलेगा प्रवेश :

  • कैंडिडेट्स को सुबह 11:00 बजे से एक्जाम सेंटर पर एंट्री मिलेगी.
  • गेट बंद होने के समय (दोपहर 01:30 बजे) के बाद किसी भी कैंडिडेट को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • कैंडिडेट्स को एंट्री के समय आईडी प्रूफ साथ लाना होगा, इसमें आधार कार्ड का उपयोग करने की ज्यादा सलाह दी गई है.
  • अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में केवल एक पारदर्शी पानी की बोतल, आवेदन के समय अपलोड किया फोटोग्राफ (पोस्टकार्ड व पासपोर्ट), अंडरटेकिंग फॉर्म, प्रवेश पत्र (एक्जाम के दो दिन पहले जारी होगा) लेकर जाना होगा.
  • कैंडिडेट को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मोबाइल, इयरफोन, ब्लूटूथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष या हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • कैंडिडेट्स को एडवाइस दी गई है कि वह एग्जाम केंद्र को एक दिन पहले जाकर वेरीफाई कर ले, ताकि परीक्षा के दिन उन्होंने प्रॉब्लम नहीं हो.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एक्जाम (NEET UG 2024) के लिए सिटी इनफॉरमेशन स्लिप जारी कर दी गई है. इस सिटी इनफॉरमेशन स्लिप के आधार पर कैंडिडेट्स को उनके परीक्षा शहर की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही परीक्षा में प्रवेश के सात नियम भी इसमें अभ्यर्थियों के लिए जारी किए गए हैं. इन सात नियमों की अवहेलना करने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सिटी इनफॉरमेशन स्लिप में पहली बार इतने दिशा-निर्देश विद्यार्थियों के लिए दिए गए हैं, जबकि ये सारे दिशा निर्देश एग्जाम के 2 से 3 दिन पहले जारी होने वाले एडमिट कार्ड में दिए जाते थे. सभी अभ्यर्थियों को इन दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी.

इसे भी पढ़ें : NTA ने जारी की सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, एग्जाम के 2 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड - NEET UG 2024

एक्सपर्ट मिश्रा का यह भी कहना है कि बीते साल जहां बॉयज कैंडिडेट्स को कोटा के बाहर के सेंटर दिए गए थे. साथ ही अधिकांश गर्ल्स कैंडिडेट को ही कोटा के सेंटर अलॉट हुए थे. हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ है. बॉयज कैंडिडेट्स को भी उनकी प्राथमिकता के अनुसार कोटा सेंटर दिया गया है. इसके साथ ही एक्सपर्ट मिश्रा ने बताया कि कैंडिडेट को फोटोग्राफ कलेक्शन का एक मौका और दिया गया है. कैंडिडेट 25 अप्रैल सुबह 7:00 बजे से 26 अप्रैल रात 11:59 तक अपने फोटो को अपडेट कर सकेंगे.

ये है सात नियम, जिनकी पालना करने पर ही मिलेगा प्रवेश :

  • कैंडिडेट्स को सुबह 11:00 बजे से एक्जाम सेंटर पर एंट्री मिलेगी.
  • गेट बंद होने के समय (दोपहर 01:30 बजे) के बाद किसी भी कैंडिडेट को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • कैंडिडेट्स को एंट्री के समय आईडी प्रूफ साथ लाना होगा, इसमें आधार कार्ड का उपयोग करने की ज्यादा सलाह दी गई है.
  • अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में केवल एक पारदर्शी पानी की बोतल, आवेदन के समय अपलोड किया फोटोग्राफ (पोस्टकार्ड व पासपोर्ट), अंडरटेकिंग फॉर्म, प्रवेश पत्र (एक्जाम के दो दिन पहले जारी होगा) लेकर जाना होगा.
  • कैंडिडेट को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मोबाइल, इयरफोन, ब्लूटूथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष या हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • कैंडिडेट्स को एडवाइस दी गई है कि वह एग्जाम केंद्र को एक दिन पहले जाकर वेरीफाई कर ले, ताकि परीक्षा के दिन उन्होंने प्रॉब्लम नहीं हो.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.