ETV Bharat / bharat

गोवा में तेज रफ्तार बस का कहर, बिहार के 4 मजदूरों की मौत, 9 घायल - Bus rams into hutment

author img

By IANS

Published : May 26, 2024, 4:11 PM IST

Bus Rams Into Hutment, गोवा में सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे कई मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया. हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल हो गए.

In Goa, a speeding bus crushed laborers sleeping in huts.
गोवा में तेज रफ्तार बस ने झोपड़ी में सो रहे मजदूरों को कुचल दिया (IANS)

गोवा : गोवा के वर्ना इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक बस ने झोपड़ी में सो रहे कई मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार वर्ना इलाके में एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जा घुसी और वहां सो रहे कई मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं.

हादसे में घायल हुए सभी 9 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सभी मृतक मजदूर बिहार के रहने वाले थे. हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस के घुसने से टेंट बुरी तरह तहस-नहस हो चुका है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में था, वह बस को टर्न नहीं कर पाया और बस मजदूरों की झोपड़ी में जा घुसी. एक मजदूर ने दावा किया कि बस चालक उस समय शराब के नशे में था और उसने अन्य मजदूरों को धमकी दी कि यदि वे घटना के बारे में किसी से शिकायत करेंगे तो उन्हें जान से मार देगा.

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल : कार-बस की टक्कर में 4 की मौत, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजा राशि देने का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.