We demand strict action against Pakistan: Cong leader Alvi

author img

By

Published : Mar 2, 2019, 10:49 PM IST

While the Congress has welcomed the homecoming of IAf pilot Abhinandan, the party demanded strict action against Pakistan for their repeated ceasefire violations.

New Delhi: Senior Congress leader Raashid Alvi on Saturday said that Centre should be tough in dealing with Pakistan. He said that Prime Minister Narendra Modi cannot keep silent after IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman's return from Pakistan.

Citing the martyrdom of two jawans along the border, the veteran leader said, "We demand strict action against Pakistan for the recent mishappenings across the border."

Raashid Alvi

He added: "Tension prevails across the LoC. Pakistan has not changed its approach."

While the Congress has welcomed the homecoming of IAf pilot Abhinandan, the party demanded strict action against Pakistan for their repeated ceasefire violations.

Intro: अभिनंदन की वतन वापसी के बाद भी पाकिस्तान का रवैया बदला नहीं है। बॉर्डर पर जवानों की शहादत जारी है। ऐसे में अभिनंदन की वापसी के बाद प्रधानमंत्री चुप कैसे रह सकते हैं! कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि बॉर्डर पर लगातार जवानों की हो रही शहादत पर कार्रवाई करें।


Body:भारतीय वायु सेना का बहादुर जांबाज सिपाही अभिनंदन की वतन वापसी से देश गदगद है । देश में उत्साह का माहौल है। लेकिन पाकिस्तान छद्म युद्ध जारी रखे हुए हैं। भारत- पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान, सीजफायर का उल्लंघन करते हुए लगातार फायरिंग कर रहा है। इसमें भारतीय जवानों की शहादत की खबर आ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने सवाल किया है कि अभिनंदन की वापसी तो स्वागत योग्य है कांग्रेस उसका स्वागत करती है । लेकिन बॉर्डर पर लगातार जवानों की शहादत हो रही है । आज भी दो जवान की शहादत की खबर आई है। बॉर्डर पर तनाव है।पाकिस्तान अपने रवैया से बाज नहीं आ रहा। ऐसे में प्रधानमंत्री चुप कैसे रह सकते हैं! कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से और भारत सरकार से यह मांग करते हुए कहा है कि सरकार को सख्त रुख अख्तियार करना चाहिए । सरकार सिर्फ अभिनंदन की वापसी से चुप कैसे रह सकती है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.