UP: Group of youngsters thrash cop after asked to wear helmet, one arrested

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:21 AM IST

A group of youngsters thrashed an Uttar Pradesh Police head constable after the former asked to wear a helmet while driving the motorcycle. The incident took place in Uttar Pradesh's Ghazipur district on Friday.

Ghazipur (Uttar Pradesh): A Police Head Constable on Friday was allegedly thrashed by a group of youngsters after one of them was asked to wear a helmet in Sadat police station area.

A video of the incident has surfaced in which the policeman is being beaten up by a group of youth and one of them alleged that the policeman was asking for a bribe.

Speaking to media on the incident, Superintendent of Police Arvind Chaturvedi informed," A sub-inspector and a constable had gone to the area for a case and on their way, they spotted two boys on a motorcycle without a helmet and wanted to issue a challan to them. The policeman gave them a stern talking too as they could not issue an e-challan owing to a network problem."

"After completing the investigation, the police, on their way back was stopped by the two boys who then misbehaved with the head constable," he added.

The Superintendent of Police has stated that one has been arrested while others in the video are being identified.

"Based on the video, the boys are being identified and one of them has been arrested. We are registering a statement from the head constable and a case is being registered," Chaturvedi said.

Also Read: Seized Rs 32L, USD 10K from the official house of TMC MP in Delhi: ED

Intro:चालान की रसीद न देने पर युवक ने वापस माँगे पैसे, ना देने पे कांस्टेबल को पीटा, दरोगा फरार

गाजीपुर। खबर गाजीपुर से है। जहां दबंग युवकों ने पुलिस के एक हेड कांस्टेबिल की पिटाई कर दी।दबंग युवकों द्वारा हेड कांस्टेबिल की सरेआम पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला सादात थाना के मौधियां का है। जहाँ थाने से आइजीआरएस के मामले की जांच के लिए निकले एएसआई और कांस्टेबल ने दो बाइक सवार युवकों को बगैर हेलमेट होने पर चालान किया। नेट न चलने की बात कहकर रसीद नहीं दी। सुनवाई से वापस लौट रहे युवकों ने पहले रसीद मांगी। इसके बाद युवकों ने अपना पैसा वापस मांगते हुए कॉन्स्टेबल की पिटाई शुरू कर दी।

Body:दरसल एएसआई और कांस्टेबल पहाड़पुर गांव जा रहे थे। जहां रास्ते में बाइक सवार दो लोगों का लगने पर चालान काटा था लेकिन नेटवर्क प्रॉब्लम नहीं होने की वजह से मोबाइल काम नहीं किया। चेकिंग के दौरान पांच सौ रुपये फाइन लेने के बाद भी चालान की रसीद नहीं देने पर लोगों ने दो युवकों ने वापसी में सिपाही और को घेर लिया। और अपने पैसे की मांग करने लगे। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं युवक कॉन्स्टेबल से अपने पैसे की मांग करता नजर आ रहा है। वहीं कॉन्स्टेबल पैसे के ईएसआई के पास होने की बात कह रहा है जिस पर युवक कहता नजर आ रहा है कि मैं कुछ नहीं जानता मुझे मेरा पैसा चाहिए।

मामला बिगड़ता देख दरोगा तो भाग निकला लेकिन सिपाही नहीं बच सका। लोगों ने सड़क पर भरे पानी में सिपाही को गिरा गिरा कर पीटा। मौके से भागे दरोगा की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची तो सिपाही की जान बची। वहीं कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया है। उसके बाद युवको ने कास्टेबल को बारिश के पानी में गिरकर पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में पिट रहे कास्टेबल प्रमोद सिंह है। इनकी तैनाती गाजीपुर के सादात थाने में है।

Conclusion:इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि आइजीआरएस के लिए थाने के एएसआई और कांस्टेबल पहाड़पुर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो लोगों का लगने पर चालान काटा था लेकिन नेटवर्क प्रॉब्लम नहीं होने की वजह से मोबाइल काम नहीं किया। जिसके वजह से उन्हें कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वापसी में दो युवक अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर कांस्टेबल के साथ बदसलूकी क। वीडियो के आधार पर एक युवक को चिन्हित कर लिया गया है। इस मामले मे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सवाल यह है कि जब पुलिस अधीक्षक खुद बता रहे हैं की कॉन्स्टेबल और एसआई के मामले की जांच के लिए जा रहे थे तो वह किस बात की वाहन चेकिंग कर रहे थे। और अगर चालान किया भी तो रसीद क्यों नहीं दी। वहीं युवकों ने इस बात की शिकायत करने के बजाए कानून को अपने हाथ में ले लिया।


बाइट-डॉ अरविंद चतुर्वेदी-पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ीपुर, विजुअल

उज्ज्वल कुमार राय, 7905590960
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.