ETV Bharat / state

Congress worker killed by cop's son in Kanpur

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 10:51 PM IST

Congress city secretary Shoeb Khan

A Congress worker was killed by a police personnel's son in Uttar Pradesh's Kanpur district on Wednesday. The accused is still at large while Kanpur's ADG has formed several teams to nab him.

Kanpur: A Congress worker was shot dead on Wednesday by the son of a policeman in Uttar Pradesh's Kanpur district.

The incident took place in Greater Kailash Nagar under Chakeri police station limits, Station House Officer (SHO) Ranjeet Rai said.

The accused, Ravi Yadav, had kidnapped contractor Randheer Singh Yadav over a monetary dispute and had kept him in his house, the SHO said.

He said Randheer's son called his friends, including Congress city secretary Shoeb Khan, to secure the release of his father.

When Khan and others reached Ravi's house, he took out his licensed rifle and started firing at them, the SHO said.

A Congress worker was shot dead on Wednesday by the son of a policeman in Uttar Pradesh's Kanpur district

In the firing, Khan, a resident of JK Colony in Jajmau of Chakeri area, sustained bullet injuries and was rushed to nearby Saral hospital where he was declared dead, the officer said.

Kanpur's ADG, Prem Prakash, has formed several teams to nab Ravi, whose father, Yashwant Yadav, is police personnel posted in Unnao, the SHO said.

The rifle used in the crime has been recovered, he added.

Also read: Sudhanshu Trivedi elected unopposed to Rajya Sabha in UP bypoll

Intro:कानपुर:-कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से सनसनी

उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में कांग्रेस युवा संगठन के सचिव सोएब खान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी,,, जिसके बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है,,, वहीं पुलिस भी हत्यारोपी की तलाश में छानबीन करने में जुटी हुई है,,, जिसकी प्रथम जांच में ज्ञात हुआ है कि हत्यारोपी यूपी पुलिस में तैनात सिपाही का बेटा है,,,










Body:जिले के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रेटर कैलाश नगर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कांग्रेस युवा नेता सोएब खान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी,,, जिसकी सूचना फैलते ही हड़कम्प मच गया,,, आनन फानन में जिले के आलाधिकारियों समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया,,, वहीं सोएब को बचाने के लिए उनके साथियो द्वारा सोएब को घायलावस्था में निकट के अस्पताल ले जाया गया,,, जहां डॉक्टरों ने हैलट हॉस्पिटल को रिफर कर दिया,,, लेकिन जब तक सोएब को वहां ले जाया जाता तब तक मौत हो चुकी थी,,, वहीं पूरे घटनाक्रम के अनुसार घटना के कारण और प्रत्यक्षदर्शी की माने सोएब अपने मित्र के पिता के फोन पर हत्यारोपी रवि यादव के घर गया हुआ था,,, जहां विवादित परिस्थितियां हुई तो सोएब और उनके साथी मारपीट में आमादा हो गए,,, जिसके बाद रवि ने गुस्से में आकर अपनी रायफल से फायर करना शुरू कर दिया था।
वहीं मौके पर पहुँचे एसपी पूर्वी ने घटनास्थल का जायजा लिया और मौके पर गिरे ब्लड का सैम्पल व कुछ साक्ष्य इकट्ठा किये साथ ही पड़ोस में स्थित हत्यारोपी रवि के घर पूछताछ भी की लेकिन रवि फरार हो चुका था,,, हत्या के पीछे पूरे कारणो पर नजर डाली जाए तो एसपी पूर्वी की माने तो हत्यारोपी रवि सोयरब के दोस्त प्रशांत यादव से टीन शेड का काम करने के लिए अस्सी हजार रुपये लिए थे,,, जिसका काम न करने का आरोप लगाते हुए प्रशांत के पिता रवि के घर गए हुए थे,,, जहां बातचीत के दौरान उनको शक हुआ कि कहीं उन्हें बंधक तो नही बना लिया गया इसलिये उन्होंने अपने लड़के को इसकी सूचना दी,,, बस क्या था प्रशांत ने सोएब व अन्य साथियों को साथ लिया और रवि के घर जाकर मारपीट शुरू कर दी जिस दौरान रवि ने घर मे रखी रायफल उठाकर गोली चलाई तो सोएब उसका शिकार बन गया,,, 


बाईट - एसपी पूर्वी, कानपुर
बाईट-सुरेश....चश्मदीद




Conclusion: आपको बताते चलेंकि मृतक सोएब खान कांग्रेस की युवा राजनीति में सक्रिय था,,, और पिछले तीन सालों से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में भी था,,, जिसकी एक भूमिका कांग्रेस और सपा गठबंधन के दौरान के वीडियो को देखने से मिलता है,,,



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.