उत्तराखंड

uttarakhand

आखिर क्यों खस्ताहाल है उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधा? ये तस्वीर बयां कर रही हकीकत

By

Published : Dec 13, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है. ऐसे में पहाड़ की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का एक और सच सामने आया है. क्योंकि उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर बार-बार सवालिया निशान लगते रहते हैं. दरअसल, टिहरी की देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक ग्रामसभा टोला राढागाड़ में मछला देवी सीढ़ियों से गिरकर जख्मी हो गईं थीं. घायल महिला की स्थिति ज्यादा खराब होने पर आधी रात को ही गांव वालों ने 5 किमी पैदल चलकर पगडंडी के सहारे सड़क मार्ग तक पहुंचाया. उसके बाद वाहन से महिला को श्रीकोट स्थित बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक महिला की स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई और डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश कर दिया. वहीं, स्थानीय विधायक इलाके में सड़क बनाने की बात पर सफाई देते हुए कह रहे हैं कि मार्ग निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details