उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वर के खिलाड़ियों में दिखा खेल महाकुंभ को लेकर उत्साह, दो न्याय पंचायतों के 500 छात्र कर रहे प्रतिभाग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 4:42 PM IST

बागेश्वर

उत्तराखंड में खेल महाकुंभ 2023 की शुरुआत हो चुकी है. हर जिले के तहसील और ब्लॉक स्तर पर आयोजित खेल महाकुंभ में हजारों स्कूली बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं. बागेश्वर में भी युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से बागेश्वर डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हुआ. पहले दिन दो न्याय पंचायतों के पांच सौ खिलाड़ी कबड्डी और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगे. खेल महाकुंभ का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने किया. इस दौरान जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रतिभागियों और अतिथियों को नशा मुक्त बागेश्वर की शपथ भी दिलाई. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details