उत्तराखंड

uttarakhand

मरीज को डंडी-कंडी पर लाद 5 किमी पैदल चलकर पहुंचाया हॉस्पिटल, देखें पहाड़ की हालत

By

Published : Sep 25, 2022, 1:52 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

जोशीमठ ब्लॉक (Joshimath Block) स्थित उर्गम घाटी के गांव अरोशी में बीते दिन गांव के ही एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई. अरोशी गांव के ग्रामीणों द्वारा मरीज को डंडी कंडी के सहारे जोखिम भरे रास्तों को पार कर 5 किलोमीटर पैदल सफर तय कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया. वहीं गांव के लोग लंबे समय से रोड की मांग कर रहे हैं.

चमोली: जिले के जोशीमठ विकासखंड (Chamoli Joshimath Block) स्थित उर्गम घाटी का अरोशी गांव (Chamoli Aroshi Village) आज भी सड़क सविधा से महरूम है. जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. बीते दिन गांव के ही एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई. अरोशी गांव के ग्रामीणों द्वारा मरीज को डंडी कंडी के सहारे जोखिम भरे रास्तों को पार कर 5 किलोमीटर पैदल सफर तय कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया. जहां से परिजनों के द्वारा किराए पर निजी वाहन कर मरीज को उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर (District Hospital Gopeshwar) पहुंचाया गया.

जोशीमठ ब्लॉक (Joshimath Block) स्थित उर्गम घाटी के गांव अरोशी के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के द्वारा साल 2016 में 21 करोड़ की लागत से दो फेज में सड़क स्वीकृत हुई थी. पीएमजीएसवाई पोखरी खंड के ईई ने बताया कि अरोशी गांव को जोड़ने वाली सड़क कटिंग का कार्य भेटा गांव तक पहुंच गया था, लेकिन अब जिस स्थान पर सड़क कटिंग का कार्य होना है, ठीक उसके ऊपर लोगों के आवासीय मकान हैं. सड़क कटिंग से बरसात के दौरान लोगों के घरों को नुकसान न हो, जिस वजह से कार्य रोका गया है. बरसात बंद होते ही पुनः कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

मरीज को डंडी-कंडी पर लाद 5 किमी पैदल चलकर पहुंचाया हॉस्पिटल.
पढ़ें- एक बेबस बेटा और पीठ पर बीमार मां... दरिया पार कर ऐसे पहुंचाया अस्पताल

दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना हैं कि बरसात से हुए भूस्खलन के कारण सड़क कटिंग के मलबे से पैदल मार्ग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बीते दिन गांव के ही भारत सिंह चौहान की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसको अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने मिलकर डंडी कंडी का सहारा लिया. पैदल रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण पहाड़ी पर मरीज के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क मार्ग तक पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि इस साल 6 ग्रामीण बीमार होने से ग्रामीणों ने 5 किमी पैदल चलकर इसी तरह सड़क तक पहुंचाया, वहीं सरकार और विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली (Chamoli Aroshi village problem) को लेकर लोगों में भारी रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details