उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड@19: सिस्टम की लाचारी ग्रामीणों पर भारी, जिला मुख्यालय में भी नहीं बना पुल

By

Published : Nov 8, 2019, 6:59 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:30 PM IST

syuna village ()

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से मात्र 4 किमी दूरी पर स्थित स्युना गांव के लिए आज तक शासन-प्रशासन एक अदद पुल का निर्माण नहीं कर पाया है. ऐसे में ग्रामीणों को भागीरथी नदी पर अस्थायी पुलिया तैयार कर आवाजाही करनी पड़ती है. जबकि, मॉनसून सीजन में यह पुलिया बह जाती है.

उत्तरकाशीः 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य को बने 19 साल हो जाएंगे. कई सालों के संघर्ष और आंदोलन के बाद 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर पहाड़ी प्रदेश का गठन हुआ था. जिन हक-हकूकों के लिए प्रदेश की मांग की गई थी. वो आज भी राज्यवासियों को नहीं मिल पाया है. इसकी बानगी जिला मुख्यालय से महज 4 किमी की दूरी पर स्थित स्युना गांव में देखने को मिल रही है. यहां पर सरकार एक अदद सड़क और पुल नहीं बना पाई है. लिहाजा, ग्रामीण भागीरथी के ऊपर बने अस्थायी पुलिया के जरिए आवाजाही करने को मजबूर हैं.

उत्तरकाशी के स्युना गांव की हकीकत.

उत्तराखंड राज्य बनने के बाद कई तरह की राजनीतिक उठापटक हुई. कई सरकारें बदलीं, लेकिन धरातल की तस्वीरें तस की तस बनी हुई है. इतना ही नहीं सियासी गलियारों में विकास को लेकर कई दावे किए गए. ऐसे में भोली भाली जनता भी यकीन कर बैठी कि सुदूरवर्ती गांवों के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचेगी, लेकिन विडंबना तो देखिए जिला मुख्यालय से महज चार किमी की दूरी पर शासन-प्रशासन एक अदद सड़क और पुल नहीं बना सकी है तो दूरस्थ गावों में विकास की कल्पना कैसे कर सकते हैं. जो इस बात की तस्दीक के लिए काफी है कि आज भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड@19: राज्य आंदोलनकारी बोले- कब बनेगा सपनों का राज्य?

उत्तरकाशी के स्युना गांव के लोग 6 महीने तक विकट परिस्थितियों में जीवन जीते हैं. क्योंकि, इनका जीवन भागीरथी नदी के जलस्तर के घटने और बढ़ने पर ही सीमित रह गया है. बरसात के दौरान ऊपर से पहाड़ी से पत्थर गिरने का डर और नीचे भागीरथी के ऊफान में बहने का खतरा बना रहता है. सर्दियों में भागीरथी नदी का जलस्तर कम होता है तो ग्रामीण सड़क मार्ग से गांव की दूरी कम करने के लिए भागीरथी नदी के ऊपर लकड़ी का अस्थायी पुलिया का निर्माण करते हैं. जिस पर भी लगातार खतरा बना रहता है. ऐसे में सवाल उठना भी लाजिमी है कि शासन-प्रशासन सभी की नजरें इस गांव पर पड़ती है तो किसी को इन ग्रामीणों की परेशानी क्यों नहीं दिखाई देती है.

Intro:उत्तरकाशी। आगामी शनिवार 9 नवम्बर 2019 को हमारा पर्वतीय राज्य उत्तराखंड 19 वर्ष का हो जाएगा। जिन भावनाओ के साथ पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की लड़ाई लड़ी गई। उन्हीं भावनाओं के विपरीत पर्वतीय राज्य उत्तराखंड का जीवन पहाड़ से भी कठिन कर दिया गया। इसकी बानगी बयां कर रहा है जनपद मुख्यालय से महज 4 किमी की दूरी पर स्थित स्युना गांव। जिसको एक अदद सड़क और पुल का इंतजार कई दशकों से है। तो 6 माह का जीवन इनका बहुत ही विकट और कठिन रहता है। क्योंकि इनका जीवन भागीरथी नदी के जलस्तर के घटने और बढ़ने पर ही सीमित रह गया है। Body:वीओ-1, उत्तराखंड राज्य बनने के बाद यहां कई प्रकार की राजनीतिक उठापटक हुई। उन सब के बीच हमेशा विकास के दावे ठोके गए। तो फिर भोली भाली जनता यकीन कर बैठती कि सुदूर गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचेगी। लेकिन दुर्भाग्य की सीमान्त जनपद उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय से महज 4 किमी दूर स्युना गांव के ग्रामीणों के लोग 6 माह तक विकट परिस्थितियों में जीवन जीते हैं। बरसात के समय ऊपर से पहाड़ी से पत्थर गिरने का भय और नीचे भागीरथी के प्रचंड वेग में बहने का खतरा बना रहता है। Conclusion:वीओ-2, आजकल सर्दियों में भागीरथी नदी का जलस्तर कम होता है। तो ग्रामीण सड़क मार्ग से गांव की दूरी कम करने के लिए भागीरथी नदी के ऊपर लकड़ी का अस्थाई पुलिया का निर्माण करते हैं। जिस पर भी लगातार खतरा बना रहता है। शासन हो चाहे प्रशासन सब की निगाहें इस गांव पर पड़ती जरूर हैं। लेकिन किसी को एक आम ग्रामीण की परेशानी नहीं दिखती है। बाइट- धर्मेंद्र,ग्रामीण स्युना।
Last Updated :Nov 8, 2019, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details