उत्तराखंड

uttarakhand

रुद्रपुर में जलभराव की समस्या को लेकर अनोखा प्रदर्शन, पानी में बैठकर व्यापारियों ने दिया धरना

By

Published : Sep 25, 2022, 3:57 PM IST

problem of water logging in Rudrapur
पानी में बैठकर व्यापरियों ने दिया धरना. ()

रुद्रपुर में बारिश के चलते जलभराव की समस्या बनी हुई है. जलभराव के चलते व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में जल निकासी न होने के चलते आज व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया.

रुद्रपुर:उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में इनदिनों बारिश हो रही है. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर पहाड़ी जिलों में बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही है. वहीं, तराई जिलों में जलभराव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. इसी क्रम में आज रुद्रपुर में जलभराव की समस्या को लेकर व्यापारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने पानी से लबालब भरी सड़क पर बैठकर नगर निगम के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्ति किया.

बता दें कि रुद्रपुर में देर रात से रुक रुककर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. आलम ये है की रुद्रपुर की सड़कें पानी से लबालब भरी हुई है. वहीं, बाजार में पानी भरने से व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. गांधी मैदान से लेकर अंबेडकर पार्क, सहित डॉक्टर कॉलोनी रोड में जलभराव की समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने सड़क में भरे पानी के बीचों बीच बैठकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पानी में बैठकर व्यापरियों ने दिया धरना.

पढ़ें-अंकिता भंडारी केस: न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर लोग, बदरीनाथ NH किया जाम

इस दौरान संजय जुनेजा ने कहा कि बारिश के कारण व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है. जल भराव होने से उनकी दुकानों में पानी घुस रहा है और सारा समान खराब हो रहा है. जलभराव की समस्या को लेकर कई बार नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है. लेकिन अब तक पानी के निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है. यहां तक की शहर की नालियां भी एक दूसरे से कनेक्ट नहीं है और जो एकाद हैं भी वह कचरे से पटी हुई हैं. ऐसे में आज उनके द्वारा पानी में बैठकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details